देखे क्या होता है सीएम भूपेश बघेल की समीक्षा बैठक में, थोड़ी ही देर में चालू होने वाली है बैठक, क्या बढ़ाएंगे लॉक डाउन फिर ?
Report manpreet singh
Raipur chhattisgarh VISHESH : छत्तीसगढ़ में हर रोज कोरोना के मरीज बढ़ते जा रहे हैं। ऐसे में सरकार लॉकडाउन की अवधि और 7 दिन बढ़ा सकती है। सरकार लॉकडाउन बढ़ाने को लेकर आज समीक्षा बैठक करेगी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज दोपहर 12 बजे अपने सभी मंत्रियों के साथ छत्तीसगढ़ के लॉकडाउन वाले ज़िलों में आ रही कोरोना रिपोर्ट की समीक्षा करेंगे।
आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ में देर रात फिर कोरोना के मरीज पाए गए। इसके साथ ही रविवार को कोरोना के 429 मरीजों की पहचान की गई। इसके साथ ही 261 मरीेज स्वस्थ होने के बाद कोविड अस्पतालों से डिस्चार्ज किये गए। वहीं 4 मरीजों की इलाज के दौरान मौत हो गई।कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 7613 हो गया है, जिसमें अब तक कुल 4944 मरीज स्वस्थ्य होने के बाद डिस्चार्ज किए गए। वर्तमान में प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 2626 है।
कल छत्तीसगढ़ में जिन 429 कोरोना पॉजीटिव मरीजों की पहचान की गई है, उनमें जिला रायपुर से 199, दुर्ग से 84, बिलासपुर से 22, बस्तर से 21, राजनांदगांव से 19, बलौदाबाजार से 18, बीजापुर, दंतेवाड़ा से 11-11, सुकमा से 09, रायगढ़ से 07, कांकेर से 06, जांजगीर-चांपा से 04, बेमेतरा, बालोद, मुंगेली, सूरजपुर से 03-03, धमतरी, कोरबा, महासमुंद, सरगुजा, कोरिया से 01-01 मरीज शामिल हैं।