छत्तीसगढ़ में 6 अगस्त तक बढ़ाई गई लॉकडाउन की तारीख, कैबिनेट की बैठक में लिया गया फ़ैसला
Report manpreet singh
RAIPUR chhattisgarh VISHESH : आखिरकार एक बार फिर छत्तीसगढ़ में कोरोना के बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए लॉकडाउन की अवधि में इजाफा किया गया है। आज मुख्यमंत्री निवास में हुई महत्वपूर्ण बैठक के बाद प्रदेश के कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने बताया कि छत्तीसगढ़ में जिस तरह से कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं, उसको देखते हुए कैबिनेट ने फैसला लिया है कि लॉक डाउन की अवधि को 6 अगस्त तक बढ़ाया जाए।आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ में दिनों दिन कोविड-19 के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं, जिसको देखते हुए शुरू से ही यह कवायद लगाई जा रही थी छत्तीसगढ़ में लोक डाउन की तारीख बढ़ सकती है। आज सीएम हाउस में हुई महत्वपूर्ण बैठक के बाद यह फैसला लिया गया कि छत्तीसगढ़ में 6 अगस्त तक लॉकडाउन को बढ़ाया जाएगा। इस दौरान जिले के कलेक्टर अपने जिले के स्थिति के अनुसार सख़्ती बरतेंगे। साथ ही सरकार ने अपील की है कि लोग कोरोना से बचने के लिए सावधानियां बरतें और सरकार के द्वारा जारी नियमों का पालन करें।