आपको सर्दी, खांसी, बुखार या हो रहें हो ऐसे लक्षण तो इन जगहों पर जाकर रायपुर में कराएं फ्री टेस्ट — स्वास्थ्य विभाग ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी साझा की
Report manpreet singh
Raipur chhattisgarh VISHESH : यदि आपको सर्दी, खांसी, बुखार ,सांस लेने में तकलीफ या स्वाद व सूंघने की शक्ति का अभाव हो तो रायपुर के इन स्थानों में जाकर अपनी कोरोना की निःशुल्क जांच अवश्य करा सकतें हैं। स्वास्थ्य विभाग ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी साझा की है।
बता दें कि आज भी आ रहे आंकड़ों के अनुसार राजधानी रायपुर में 39, बलौदाबाजार में 17 और खरोरा में 8 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 8044 हो गई है। वहीं एक्टिव केस 2827 हो गई है। जबकि 5172 मरीज कोरोना से ठीक होकर घर लौट चुके हैं। वहीं, प्रदेश में अब तक कोरेाना से 45 लोगों की मौत हो चुकी है।