



रायपुर गुढ़ियारी के पावन धरा पर 09 नवम्बर से 13 नवम्बर तक बहेगी शिव महापुराण की गंगा-डॉ. विकास पाठक
Report manpreet singh

Raipur chhattisgarh VISHESH : रायपुर/08 नवम्बर 2022 रायपुर गुढ़ियारी के पावन धरा पर प.प्रदीप मिश्रा जी के श्री मुख से बहेगी शिव महापुराण की गंगा।समाज के अध्यक्ष किशन बाजारी ने बताया कि रायपुर गुढ़ियारी के पावन धरा पर 09 से 13 नवम्बर 22 तक शिव महापुराण की बहेगी गंगा।कथा वाचने पहुचे पंडित प्रदीप मिश्रा जी का एयरपोर्ट से लेकर गुढ़ियारी हनुमान मंदिर तक किया गया स्वागत गौड़ ब्राह्मण समाज गुढ़ियारी द्वारा शोभा यात्रा का पंडाल लगाकर गुढ़ियारी पड़ाव में हुआ भव्य स्वागत।स्वागत में समाज की महिलाएं पुरुष सभी गणमान्य सदस्य हुए उपस्थित।
















