सो रहे युवक की जींस में घुसा कोबरा

Read Time:1 Minute, 54 Second

रिपोर्ट मनप्रीत सिंह 

रायपुर छत्तीसगढ़ विशेष : मिर्जापुर, उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर इलाके से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। दरअसल यहां एक युवक की जींस में उस वक्त सांप घुस गया, जब वह सो रहा था। लेकिन इसके बाद जो हुआ उसे जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे। बताया गया पैंट में साप घुसने की जानकारी होने पर युवक पूरी रात घर के पिल्लर के सहारे खड़ा रहा, फिर सुबह सपेरे ने आकर सांप को बाहर निकाला। तब जाकर युवक के जान में जान आई।मिली जानकारी के अनुसार मामला जमालपुर थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर गांव का है। यहां प्राथमिक शाला में सौभाग्य योजना के तहत बिजली का काम करने वाले श्रमिकों को रुकवाया गया है। कल रात यहां रहने वाल लवलेश की जींस में कोबरा घुस गया। युवक को जब पता चला तो वह डर से कांपने लगा। लेकिन उसने समझदारी दिखाई और धीरे-धीरे खड़ा होकर मकान के पिलर के सहारे खड़ा रहा।

जींस काटकर निकाला गया कोबरा
सुबह जब मामले की जानकारी ग्रामीणों को लगी तो मौके पर भीड़ उमड़ पड़ी। वहीं, पुलिस प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग भी सूचना के अनुसार गांव पहुंची थी। इसके बाद सपेरे ने काफी मशक्कत के बाद युवक का जींस काटकर कोबरा को बाहर निकाला। गनीमत ये रही कि सांप ने युवक को नहीं काटा।

About Post Author

Manpreet singh

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %