
Report manpreet singh
RAIPUR chhattisgarh VISHESH : नई दिल्ली, नगर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने प्राइवेट एयरलाइंस स्पाइसजेट की सोमवार से शुरू की गई उसकी पांच दिन की टिकट सेल रोकने के निर्देश दिए हैं. इसकी वजह देश में घरेलू उड़ानों को 25 मई के बाद फिर से शुरू किए जाने के बाद से सरकार का हवाई यात्रा किराये पर सीमा तय करना है.
स्पाइसजेट ने सोमवार की सुबह एक प्रेस रिलीज में पांच दिन की ‘एक पर एक टिकट मुफ्त’ सेल घोषणा की थी. इसके तहत कंपनी ने एकतरफा घरेलू यात्रा के लिए 899 रुपये के न्यूनतम आधार किराये पर टिकट की पेशकश की है. इस टिकट पर टैक्स अलग से देना था. रिलीज के मुताबिक सेल के दौरान टिकट खरीदने वाले ग्राहकों को अधिकतम 2000 रुपये मूल्य का एक प्रोत्साहन कूपन मिलेगा. इसका उपयोग वे भविष्य की यात्राओं में कर सकेंगे.