कमलनाथ अयोध्या भेजेंगे चांदी की 11 ईंटें, बोले इस ऐतिहासिक दिन का देश को था इंतजार
Report manpreet singh
Raipur chhattisgarh VISHESH : भोपाल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पांच अगस्त को अयोध्या में राम मंदिर का भूमि पूजन करने जा रहे हैं। राम मंदिर निर्माण को लेकर देशभर में उत्साह और उमंग का माहौल है। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता कमलनाथ के भोपाल स्थित आवास पर हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन किया गया है। इतना ही नहीं, कमलनाथ ने कहा, ‘हम मध्य प्रदेश के लोगों की तरफ से 11 चांदी की ईंटें अयोध्या भेज रहे हैं। इसके लिए कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने दान दिया था। यह एक ऐतिहासिक दिन है, जिसका इंतजार पूरे देश को था। हनुमान चालीसा का पाठ राज्य के लोगों के कल्याण के लिए किया गया।’
इससे पहले भी कमलनाथ राम मंदिर निर्माण के पक्ष में खुलकर बोल चुके हैं। उन्होंने कहा था, ‘हर भारतवासी की सहमति से मंदिर का निर्माण हो, उसका मैं स्वागत करता हूं। इसलिए मैं अयोध्या के राम मंदिर निर्माण का स्वागत कर रहा हूं। मंदिर के निर्माण की आकांक्षा थी और अब मंदिर निर्माण हो रहा है। मै अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का स्वागत करता हूं। उन्होंने कहा, “देशवासियों को इसकी बहुत दिनों से अपेक्षा और आकांक्षा थी। राम मंदिर का निर्माण हर भारतवासी की सहमति से हो रहा है। ये सिर्फ़ भारत में ही संभव है। जय श्री राम।’राम मंदिर भूमि पूजन से पहले कमलनाथ पूरी तरह से भगवाधारी हो गए हैं। दरअसल, कमलनाथ ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर अपनी नई तस्वीर लगाई है, जिसमें वह भगवा रंग के कपड़े में दिख रहे हैं। बता दें कि कल पीएम मोदी अयोध्या में राम मंदिर का भूमि पूजन करेंगे। कमलनाथ ने अपने ट्विटर पर अपने प्रोफाइल फोटो से लेकर कवर फोटो तक को बदल दिया है। दोनों ही तस्वीरों में वो भगवा रंग के वस्त्र पहने नजर आ रहे हैं। मंगलवार को उन्होंने एक भगवा तस्वीर लगाई।