रायपुर स्मार्ट सिटी के फेसबुक लाइव-शो पर पहुंची आर्टिस्ट अनुराधा दुबे ने कहा-शब्दों की बाजीगरी, साज व आवाज की गूंज के लिए जरूरी है मनोभाव पर संयम

Report manpreet singh 

Raipur chhattisgarh VISHESH : रायपुर स्मार्ट सिटी के फेसबुक लाइव-शो के माध्यम से जानी-मानी टीवी सीरियल्स व फिल्म अदाकारा, दूरदर्शन की न्यूज रीडर, श्रीमती अनुराधा दुबे ने शहरवासियों से शब्दों की बाजीगरी, संगीत व स्वर लहरियों की धुनों के बीच अदाकारी, भाव अनुरूप स्वरों के परिवर्तन और संवाद के सरल व सहज तरीकों के संबंध में विस्तार से बात की। बुधवार 5 अगस्त को स्मार्ट सिटी रायपुर की बाल कवियत्री भव्या सूर्या अपने लेखन की बारीकियों व अपनी स्वर लहरियों के साथ दर्शकों से रूबरू होंगी।

कोरोना के इस दौर में जब हर व्यक्ति घर पर है, ऐसे में रायपुर स्मार्ट सिटी लि. सभी के लिए अपने फेसबुक पेज से समय का सदुपयोग कैसे कर अपनी अभिरूचियों से जीवन को नई दिशा देने देने के लिए विशेषज्ञों के साथ जन संवाद स्थापित करा रहा है। लाइव-शो के पिछले तीन एपिसोड में जहां आईटी एक्सपर्ट मोनाली गुहा से सायबर सुरक्षा व अपराध से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी शहरवासियों से साझा कीं, वहीं लाइफ डिजाइन व मोटिवेशनल स्पीकर शिल्पा नाहर ने सामाजिक व मनोवैज्ञानिक पहलुओं पर विस्तृत चर्चा की।

फिल्म अदाकारा, वाइस ओवर आर्टिस्ट व पर्यटन विकास मंडल में जनसंपर्क अधिकारी अनुराधा ने इस दौरान हर उम्र वर्ग के लिए प्रेरक बातें भी कीं, कलाकार के मनोभाव का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि समस्याओं को चुनौतियों के रूप में लेकर कठिन राह को भी आसान बनाया जा सकता है। रंगमंच और जीवन यात्रा की समानता पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि कठिन समय में अपनी मनोदशा को संयमित व व्यवस्थित कर हर परिस्थितियों को बेहतर बनाया जा सकता है। उनका मानना है कि विपरीत परिस्थितियों में कठिन राह से मिली जीत ही व्यक्ति को सफल इंसान के रूप में स्थापित करती है। पालकों से भी उन्होंने कहा कि बच्चे की रचनात्मकता को कभी खोने न दें, बल्कि उनके मनोभावों में ऐसे गुणों की तलाश कर उसके तराशने का काम करें, जो उनकी रूचियों में शामिल हैं। अनुराधा मानती हैं कि सीखने की कोई उम्र नहीं होती इसलिए जीवन के हर पड़ाव में कुछ नया करने और सीखने के लिए हमेशा तैयार होना चाहिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MATS UNIVERSITY

ADMISSION OPEN


This will close in 20 seconds