संजय दत्त को सांस लेने में तकलीफ होने के कारण, लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है
Report manpreet singh
Raipur chhattisgarh VISHESH : संजय दत्त को लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी मिली है कि उन्हें सांस लेने में तकलीफ हो रही थी। साथ ही उनको सीने में भी तकलीफ महसूस हो रही थी। इसके बाद उन्हें मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
कोरोना वायरस की हुई जांच
संजय दत्त को मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती किया गया है। जानकारी मिली है कि उन्हें सांस लेने में तकलीफ हो रही थी। हालांकि रैपिड एंटिजेन टेस्ट में वो कोरोना निगेटिव पाए गए हैं। वहीं आरटी पीसीआर के लिए स्वैब भी लिया गया है।
ICU में भर्ती
संजय दत्त का इलाज करने वाले डॉक्टरों ने कहा है कि उनकी स्थिति को देखते हुए उन्हें आईसीयू में भर्ती किया गया है। उनके डॉक्टर जलील पार्कर ने कहा है कि कुछ और भी टेस्ट किए जा रहे हैं और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि उनका ऑक्सीजन लेवल कैसे कम हुआ? बता दें कि संजय दत्त अभी ठीक हैं और डॉक्टरों की देखरेख में हैं।
सड़क-2 होने वाली है रिलीज
बता दें कि 28 अगस्त को महेश भट्ट के द्वारा निर्देशित सड़क-2 Hotstar पर रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में संजय दत्त भी नजर आने वाले हैं। यह फिल्म सड़क मूवी का Sequel है जिसमें संजय दत्त ने ही लीड रोल निभाया था।