राष्ट्रीय विप्र फाउंडेशन छत्तीसगढ़ महिला प्रकोष्ठ ने घर पर ही रहकर ज़ूम मीटिंग कर ऑनलाइन घर पर ही एक दूसरे के सहयोग से मनाए हनुमान जन्मोत्सव

#  हनुमान जन्मोत्सव की संचालक एवं प्रदेश सचिव श्रीमती ममता पुजारी ने कहा कि महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती सोनाली शर्मा के नेतृत्व में हनुमान जन्मोत्सव का किया गया कार्यक्रम

 #  राष्ट्रीय विप्र फाउंडेशन के प्रदेश अध्यक्ष चरण शर्मा एवं शहर अध्यक्ष मुल्कराज शर्मा ने संगठन के साथियों से चर्चा कर हनुमान जन्मोत्सव की दिए बधाई

#  संकट कटे मिटे सब पीड़ा जो सुमिरै हनुमंत बलबीरा श्लोक का उच्चारण कर हनुमान जन्मोत्सव कर कष्ट हरने कोरोना से जल्द मुक्त कराने की गई प्रार्थना-डॉ.विकास पाठक

Report manpreet singh 

Raipur chhattisgarh VISHESH :रायपुर, श्री हनुमान जी को कष्ठ हरने वाले देवता माना गया है युगों से आज भी कलयुग में कोई है तो वो है श्री हनुमान जी राष्ट्रीय विप्र फाउंडेशन के प्रदेश मीडिया प्रभारी डॉ.विकास कुमार पाठक ने कहा कि आज भारत मे कोविड नामक वायरस की जो महामारी फैली हुई है उससे जल्द से जल्द मुक्ति दिलाने हनुमान जन्मोत्सव कर प्रार्थना की गई जल्द इस महामारी से मानव जाति एवं सजीवों को मुक्ति मिले।डॉ.विकास पाठक ने बताया कि राष्ट्रीय विप्र फाउंडेशन छत्तीसगढ़ एवं महिला प्रकोष्ठ छत्तीसगढ़ ने हनुमान जन्मोत्सव अपने घरों में दीपक लगाकर प्रार्थना किये।

राष्ट्रीय विप्र फाउंडेशन छत्तीसगढ़ की महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश सचिव एवं हनुमान जन्मोत्सव की संचालिका श्रीमती ममता पुजारी ने किए।ममता पुजारी ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए कहा कि कोरोना काल की इस विपदा की घड़ी में आशा की कोई किरण है तो वो है भगवान श्री हनुमान जी जो प्राणी मात्र की प्रार्थना से खुश होकर कस्टो को हर लेते है। हनुमान जन्मोत्सव पर प्रभु श्रीराम को नमस्कार कर हनुमान जन्मोत्सव मनाया गया इस अवसर पर महिला प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती सोनाली शर्मा के नेतृत्व में सर्वप्रथम ज़ूम मीटिंग कर ऑनलाइन अपने अपने घरों पर ही प्रभु श्रीराम के परम भक्त हनुमान जी का भजन एवं हनुमान चालीसा का पाठ किया गया शाम को जन्मोत्सव की खुशी में निखिल एवं श्याम राजनांदगांव वालो ने बहुत ही प्यारी प्रस्तुति दिए बहुत ही सुंदर भजन एवं हनुमान चालीसा का पाठ किया गया इसके साथ ही श्रीमती सोनिया रितेश शर्मा,किरण जोशी,प्रेमलता नरेश शर्मा,उषा शर्मा,इलू जोशी,गरिमा व्यास एवं समस्त पदाधिकारियों ने सात-सात बार हनुमान चालीसा का पाठ कर वातावरण को भक्तिमय बना दिये हर कोई राम नाम हनुमान मय होगया इसके साथ ही स्तुति रेणु शर्मा ने दिए।राष्ट्रीय विप्र फाउंडेशन के प्रदेश अध्यक्ष चरण शर्मा एवं शहर अध्यक्ष मुल्कराज शर्मा ने प्रभु श्रीराम का नाम लेकर हनुमान जो को प्रणाम कर प्रदेश एवं शहर वासियों को हनुमान जन्मोत्सव की बधाई दिए इसके साथ ही चरण शर्मा,डॉ.विकास पाठक ने बताया कि शहर अध्यक्ष मुल्कराज शर्मा,प्रहलाद मिश्र,नरेश शर्मा,बसंत तिवाड़ी,दीपक शर्मा,रवि शर्मा एवं संगठन के पदाधिकारी अपनो घरों पर अपने परिवार सहित घरों पर दीपक लगाकर सुंदरकांड एवं हनुमान चालीसा का पाठ किये एवं सभी ने एक स्वर में एक साथ जल्द से जल्द कोरोना मुक्त विश्व के लिए प्रार्थना किये।

भवदीय ,डॉ.विकास पाठक, प्रदेश मीडिया प्रभारी, राष्ट्रीय विप्र फाउंडेशन छत्तीसगढ़, मो.9300291891

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MATS UNIVERSITY

ADMISSION OPEN


This will close in 20 seconds