केंद्र की मोदी सरकार से युवाओं को रोजगार देने की मांग करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा मोदी की नीतियों ने 14 करोड़ युवाओं को बेरोजगार किया
Report manpreet singh
Raipur chhattisgarh VISHESH : केंद्र की मोदी सरकार से युवाओं को रोजगार देने की मांग करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा है, “देश के युवाओं के मन की बात, रोजगार दो मोदी सरकार.” बेरोजगारी के मुद्दे को लेकर यूथ कांग्रेस द्वारा शुरू किए गए ‘रोजगार दो’ अभियान के समर्थन में वीडियो संदेश जारी कर राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि मोदी सरकार की नीतियों ने 14 करोड़ युवाओं को बेरोजगार बना दिया है.
राहुल गांधी पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष ने वीडियो संदेश में कहा, “नरेन्द्र मोदी जब प्रधानमंत्री बने थे, उन्होंने देश के युवाओं से हर साल दो करोड़ रोजगार देने का वादा किया. बहुत बड़ा सपना दिया. लेकिन सच्चाई निकली कि 14 करोड़ लोगों को नरेन्द्र मोदी जी की नीतियों ने बेरोजगार बना दिया.” राहुल ने आगे कहा, “ये क्यों हुआ? नोटबंदी, गलत जीएसटी और फिर लॉकडॉउन इन तीन कदमों ने हिंदुस्तान के आर्थिक ढांचे को खत्म कर दिया है और अब सच्चाई ये है कि हिंदुस्तान अपने युवाओं का रोजगार नहीं दे सकता है.”