
Report manpreet singh
Raipur chhattisgarh VISHESH : रायपुर , आज रविवार को पूर्ण लॉकडाउन के दिन शंकर नगर की नामी टंडन डेयरी के संचालक को दूध मंहगा बेचना खुद के लिए महंगा पड़ गया। शिकायत मिलने पर नगर निगम की टीम ने डेयरी को सील कर दिया।
नागरिकों की ओर से नगर निगम के अफरों के पास शिकायत पहुंची थी कि शंकर नगर में टंडन डेयरी में ना सिर्फ लॉकडाउन का उल्लंघन हो रहा है बल्कि मौके का फायदा उठाकर दूध भी महंगा बेचा जा रहा है। नगर निगम के जोन 3 की नगर निवेश एवं राजस्व विभाग की टीम पुलिस के दल क साथ उक्त डेयरी पहुंची। शिकायत शत प्रतिशत सही पाई गई। जिला प्रशासन के आदेशानुसार एवं निगम आयुक्त सौरभ कुमार के निर्देशानुसार चलाये जा रहे अभियान के तहत डेयरी को तत्काल सील कर दिया गया। यह कड़ी कार्रवाई करने पहुंची टीम में जोन 3 के जोन कमिश्नर प्रवीण सिंह गहलोत, जोन नगर निवेश सहायक अभियन्ता राकेश अवधिया, जोन सहायक राजस्व अधिकारी महादेव रक्सेल, सहायक राजस्व निरीक्षक जीतेन्द्र नियाल, इम्तियाज़ खान, गेंदूराम देवदास, स्वच्छता टीम तथा सिविल लाइन थाना का पुलिस बल शामिल था।