पिथौरा नेशनल हाईवे सड़क हादसे में सूमो सवार चार लोगों की मौत
Report manpreet singh
Raipur chhattisgarh VISHESH : महासमुन्द, जिले से पिथौरा थाना क्षेत्र में बीती रात एक सूमो के पलट जाने से 4 लोगों की मौत हो गई, चालक समेत पांच लोगों घायल हो गए हैं। घायलों को इलाज के लिए रायपुर के मेकाहारा में दाखिल कराया गया है। पिथौरा थाना प्रभारी ने बताया कि यह हादसा राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक एन एच 53 पर ग्राम टेका के पास शनिवार देर रात हुआ। पश्चिम बंगाल से मजदूरों को लेकर महाराष्ट्र जा रही सूमो कार में 9 लोग सवार थे। ग्राम टेका के पास वाहन पहले डिवाइडर से टकराया और फिर पास खड़ी ट्रक से टकराकर पलट गया।
घटना का जानकारी मिलते ही पुलिस वहां पहुंच गई और घायलों का प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पिथौरा लाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें रायपुर मेकाहारा भेजा गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
श्री स्वर्णकार ने बताया कि मृतकों में भारत रविदास, मिथुन सिन्हा, समर्थ सिन्हा, विजय दास हैं। सभी की उम्र 19 से 25 वर्ष के बीच है। घायलों में गाड़ी का ड्राइवर कृष्णा सिंह सहित राकेश सिन्हा उत्पल, गोकुल, चिरंजीव सिन्हा हैं। इनके परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है।