राजभाषा पखवाड़ा – 2022 अंतर्गत श्रद्धा महिला मंडल हेतु निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गई
Report manpreet singh
Raipur chhattisgarh VISHESH : राजभाषा पखवाड़ा – 2022 के अंतर्गत आज 19 सितंबर को एसईसीएल इंदिरा विहार स्थित बिलसपुर भवन में एसईसीएल श्रद्धा महिला मंडल की सम्माननीय अध्यक्षा श्रीमती पूनम मिश्रा और उपाध्यक्षाद्वय श्रीमती पिंकी प्रसाद और श्रीमती रीतांजली पाल की गरिमामयी उपस्थिति में निबंध प्रतियोगिता संपन्न हुई
इस प्रतियोगिता में श्रधा महिला मंडल की बहुसंख्य प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया जिसमे से सात प्रतिभागियों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया। बहुसंख्य प्रतिभागियों में प्रथम स्थान पर श्रीमती दिव्या सक्सेना दूसरे स्थान पर श्रीमती दीपिका साहू , तीसरे स्थान पर श्रीमती पूनम श्रीवास्तव एवम श्रीमती पूनम सिंह, सांत्वना पुरस्कार श्रीमती चंपा यादव, श्रीमती सीमा तिवारी तथा श्रीमती सुष्मिता माझी को प्राप्त हुआ ।निर्णायक की भूमिका में श्रीमती पिंकी गौड़ और डा. सनीश चन्द्र थे।
इस कार्यक्रम में महिलामंडल की पूरी कमिटी की सदस्या भी मौजूद रही। ” सम्मान को ठेस लगने ना पाए आओ हम हिंदी अपनाए” के संदेश को सार्थक करते हुए यह कार्यक्रम उत्साह और उत्सव माहौल में मनाया गया। जनसंपर्क अधिकारी एसईसीएल बिलासपुर