कांग्रेस ने फिर रमन को घेर कर पूछा- क्या उनके परिवार में सोने-चांदी अंडा देते हैं?

Read Time:3 Minute, 43 Second

Report manpreet singh 

Raipur chhattisgarh VISHESH : रायपुर, कांग्रेस ने दस्तावेज के साथ लगाए आरोपों पर पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह की प्रतिक्रिया को खोखला बताया है. कांग्रेस नेताओं ने सवाल किए कि क्या रमन सिंह के परिवार में सोना-चाँदी अंडे देते है? 23 तोला सोना बढ़कर 57 तोला हो गया, 55 तोला सोना बढ़कर 235 तोला हो गया, 8 किलो चांदी 18 किलो हो गयी तो संपत्ति बढ़ी की नहीं? प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि अपने खिलाफ दस्तावेजी सबूत के सामने आने से रमन सिंह बौखला गये हैं. रमन सिंह के सरकार में रहते हुये भी जब भी कांग्रेस ने आरोप लगाये, दस्तावेजी सबूतों और प्रमाणों के साथ लगाये हैं. नान घोटाला, पनाम पेपर्स, प्रियदर्शनी बैंक घोटाला, अंतागढ़ में लोकतंत्र की हत्या, बस्तरिया लोगों पर अत्याचार, अनाचार हर आरोप के साथ कांग्रेस ने दस्तावेज और प्रमाण जारी किये. आज रमन सिंह द्वारा कांग्रेस की सरकार पर लगाये गये आरोप असत्य, निराधार और स्वयं के खिलाफ प्रमाणिक दस्तावेजी सबूत सामने आने की बौखलाहट में मिथ्या आरोप लगाये गए हैं.

कांग्रेस प्रवक्ता ने सवाल किया कि रमन सिंह बतायें कि 28 लाख का कर्ज पटा है कि नहीं. उनके बैंक खाते में पैसे 5 लाख से बढ़कर एक करोड़ से ज्यादा हो गए. हिन्दू परिवार के खाते में जमा रूपये 6017 से बढ़कर 15 लाख 26 हजार हो गये. रमन सिंह इसे मात्र संपत्ति की कीमत बढ़ना कैसे कह सकते है? उन्होंने कहा कि सब कुछ पब्लिक डोमेन में है यह कहकर रमन सिंह ने निहायत ही खोखला बचाव किया है. सब कुछ अगर पब्लिक डोमेन में है तो रमन सिंह कांग्रेस के इस सवाल का जवाब क्यों नहीं देते कि उनकी संपत्ति 10 गुना कैसे हो गई? कांग्रेस ने रमन सिंह द्वारा हर चुनाव में दिए गए शपथ पत्रों के आधार पर उनसे साफ सुस्पष्ट सवाल पूछे हैं, जिसका उनके पास कोई जवाब नहीं है.

शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि सब कुछ पब्लिक डोमेन में है बोलकर रमन सिंह जनता के इन सवालों का जवाब देने से बच नहीं सकते कि 27 लाख रुपए सालाना की आय के बाद संपत्ति कई गुना कैसे बढ़ गई? सोना-चांदी कैसे बढ़ गया? कौन सा पत्थर मिला था रमन सिंह को इसका जवाब तो उनको देना होगा. आकांक्षी जिलों के विकास के नाम पर आदिवासी इलाकों के विकास के लिए आने वाली करोड़ों रुपए की राशि रमन सिंह शासनकाल में हजम कर ली गई. पैसा कहां से आया? क्या मुख्यमंत्री की कुर्सी ने उगला सोना चांदी? बैंकों में पैसा कैसे बढ़ता गया और आय से अधिक संपत्ति कहां से आई?

About Post Author

Manpreet singh

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %