हादसे से प्रभावित लोगों के लिए भारतीय रेलवे की ओर से मुआवज़े का एलान

Read Time:1 Minute, 53 Second

Raipur chhattisgarh VISHESH नई दिल्ली रेलवे स्टेशन, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार रात भगदड़ मच गई. इस हादसे में 18 लोगों की मौत हो गई. हादसे से प्रभावित लोगों के लिए भारतीय रेलवे की ओर से मुआवज़े का एलान किया गया है.

भारतीय रेलवे की ओर से मृतकों के परिजनों को 10 लाख रुपये, गंभीर रूप से घायलों को ढाई लाख रुपये और मामूली रूप से घायल लोगों को एक लाख रुपये के मुआवज़े का एलान किया गया है. इससे पहले, रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ के सवाल पर डीसीपी रेलवे केपीएस मल्होत्रा ने बताया था, भगदड़ क्यों मची, वो जांच होने के बाद सामने आएगा. भीड़ का अंदाज़ा हम लोगों ने लगाया था. लेकिन, दो ट्रेनों का लेट हो जाना और वहां ज़्यादा लोगों के इकट्ठा हो जाने के कारण ऐसी स्थिति बनी. तथ्य तलाशने का काम रेलवे करेगा.

इस हादसे को लेकर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने सरकार पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने एक्स पर लिखा, “यह घटना एक बार फिर रेलवे की नाकामी और सरकार की असंवेदनशीलता को उजागर करती है.”

उन्होंने लिखा, “प्रयागराज जा रहे श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या को देखते हुए स्टेशन पर बेहतर इंतज़ाम किए जाने चाहिए थे. सरकार और प्रशासन को सुनिश्चित करना चाहिए कि बदइंतज़ामी और लापरवाही के कारण किसी को अपनी जान न गंवानी पड़े.”

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %