छत्तीसगढ़ में मंगलवार को मिले 360 कोरोना पॉजिटिव, 47 नए मरीज आये सामने
Report manpreet singh
RAIPUR chhattisgarh VISHESH : छत्तीसगढ़ में मंगलवार को रात तक 360 कोरोना मरीजों की पहचान हुई है। यह आंकड़ा 47 नए पॉजिटिव मरीजों की पहचान होने के बाद बढ़ा है।इससे पहले देर शाम 313 मरीजों की पहचान हुई थी। स्वास्थ्य विभाग ने अपडेटेड मेडिकल बुलेटिन जारी की है।इसके मुताबिक नए 47 मरीजों में, रायपुर जिले से 32, दुर्ग से 12, बेमेतरा-महासमुंद व अन्य राज्य से 1-1 मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। सभी मरीजों की भर्ती प्रक्रिया जारी है l
इससे पहले देर शाम मिले 313 केस मे रायपुर जिले से 73, दुर्ग से 47, रायगढ़ से 28, राजनांदगांव से 18, बिलासपुर से 17, कोंडागांव से 15, दंतेवाड़ा से 14, कांकेर से 12, नारायणपुर, जांजगीर चांपा और बेमेतरा से 11-11, कोरबा से 9, बलौदाबाजार से 8, बस्तर और सुकमा से 7-7, महासमुंद, सूरजपुर और बीजापुर से 5-5, धमतरी, बालोद, गरियाबंद और मुंगेली से 2-2, कोरिया और अन्य राज्य से 1-1 मरीज की पहचान हुई थी।
आज 5 मरीजों की मौत हुई थी। 222 मरीजों को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किया गया था।इसी के साथ ही प्रदेश में अब तक 12985 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं। इनमें 9239 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं।