राजनांदगांव मे सैकड़ों पालकों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाकर एक स्वर में निजी स्कूलों को कोई भी फीस ना देने का निर्णय लिया

Report manpreet singh 

Raipur chhattisgarh VISHESH : राजनांदगाँव , छत्तीसगढ़ छात्र पालक संघ के द्वारा राजनांदगाँव जिले में पालकों की एक महत्त्वपूर्ण बैठक रखी गयी जिसमे सैकड़ों पालकों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाकर एक स्वर में निजी स्कूलों को कोई भी फीस ना देने का निर्णय लिया और समस्त पालक एकजुट होकर छात्र पालक संघ के नेतृत्व में जिला शिक्षा अधिकारों कार्यालय पहुंचे जहां पालक संघ के सैकड़ो पालकों द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी राजनांदगाँव से चर्चा की गई और स्कूलों द्वारा माननीय न्यायालय बिलासपुर के फैसले की आड़ में ट्यूशन फीस में समस्त फीस को समायोजित कर वसूली किये जाने का प्रमाण देकर अपना विरोध दर्ज करवाया।

पालक संघ के प्रदेश अध्यक्ष नज़रुल खान के नेतृत्व में सैकड़ों पालकों ने इस लाकडाउन कि कोई भी फीस स्कूलों को नही देने के अपने निर्णय से जिला शिक्षा विभाग को अवगत कराया और स्कूलों द्वारा कोर्ट के आदेश की अवमानना करते हुए नियम विरुद्ध वसूली का प्रमाण भी जिला शिक्षा अधिकारी को प्रस्तुत किया ।

छात्र पालक संघ के नांदगांव जिला प्रभारी श्री प्रशांत इलामकर ने जिला शिक्षा अधिकारी को बताया कि जिन पालकों के पास अपने बच्चों को ऑनलाइन पढ़ाने के लिए संसाधन नही हैं उसकी व्यवस्था जब तक स्कूल मुहैय्या नही करवाता तब तक कोई भी पालक स्कूल को कोई भी फीस देने हेतु बाध्य नही है।

छात्र पालक संघ के प्रदेश महासचिव श्री तेजेश शर्मा ने शिक्षा अधिकारी को शिक्षा के अधिकार अधिनियम की धारा 16 से अवगत कराया की कोई भी स्कूल फीस नही देने पर किसी भी छात्र को ना तो स्कूल से निकाल सकता है और ना ही उनकी शिक्षा को बाधित कर सकता है और ना ही उनको किसी भी परीक्षा में बैठने से वंचित कर सकता है और ऐसा करने पर स्कूल के विरुद्ध शिक्षा के अधिकार अधिनियम की धारा 17 के तहत मान्यता समाप्त करने की कार्यवाही किया जाना सुनिश्चित है जिस पर जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा अपनी सहमति देते हुए ऐसे स्कूलों के विरुद्ध कार्यवाही करने की बात भी कही गयी और इस सम्बंध में आदेश निकालने हेतु पालक संघ को आश्वस्त किया गया।

जिला शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन देने वालों में प्रमुख रूप से पालक संघ के प्रदेश अध्यक्ष नज़रुल खान,प्रदेश महासचिव तेजेश शर्मा,प्रदेश महामंत्री इंद्रजीत सिंह,राजनांदगाँव जिला प्रभारी प्रशांत ईलमकार, जिला महामंत्री राजा सिंह,प्रदेश कार्यकारिणी से इरशाद अहमद जी, विकास पांचाल,नसीम अहमद,श्रीमती वर्षा गांधी,ज्योति खंडेलवाल,राणा देवी,रीता भंसाली,पवन देशमुख,सुधीर जैन,संतोष सिंग,सुशील कुमार पांडे,लोकेश अग्रवाल,मनीष तिवारी,नरेंद्र जैन,राजू शर्मा,ममता सिल्हारे,दीप्ति नाहटा,सपना जैन,प्रियंका जैन,देवमला शर्मा ,निशा माहेश्वरी,भावेश ताम्रकार आदि सैकड़ों पालक उपस्थित हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *