कृषि मंत्री श्री रविन्द्र चौबे ‘मेरी पॉलिसी-मेरे हाथ’ कार्यक्रम का करेंगे प्रदेशव्यापी शुभारंभ

Read Time:2 Minute, 32 Second

खरीफ के बीमित किसानों को पॉलिसी का वितरण किया जाएगा

रायपुर, 31 अगस्त 2022 प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनांतर्गत शुरू हुए ‘मेरी पॉलिसी-मेरे हाथ’ कार्यक्रम का कृषि मंत्री श्री रविन्द्र चौबे अपने निवास कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में 01 सितम्बर 2022 को प्रदेशव्यापी शुभारंभ करेंगे।

इस दौरान प्रदेश में खरीफ फसलों के बीमित किसानों को पॉलिसी का वितरण किया जाएगा। सितम्बर माह में शत-प्रतिशत किसानों को पॉलिसी का वितरण करना सुनिश्चित किया गया है।गौरतलब है कि खरीफ सीजन 2022 में राज्य के लगभग 13 लाख 95 हजार 369 किसानों ने अपनी फसलों का बीमा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत कराया है। इसमें कृषक अंश के 161.89 करोड़ रूपए और राज्यांश 535.17 करोड़ रूपए एवं केन्द्रांश के रूप में 535.17 करोड़ रूपए इस तरह से कुल 1232.23 करोड़ रूपए प्रीमियम की राशि है।

उल्लेखनीय है कि वर्ष 2021-22 में खरीफ व रबी की फसलों के लिए छत्तीसगढ़ से कुल 16 लाख 9 हजार 646 किसानों ने योजना के अंतर्गत बीमा कराया था, जिसमें से 6 लाख 89 हजार 324 किसानों को बीमित राशि के रूप में 1340.48 करोड़ रूपए का बीमा दावा भुगतान किया गया था। इसी तरह वर्ष 2020-21 में खरीफ व रबी फसलों के लिए 17 लाख 3 हजार 992 किसानों ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनांतर्गत बीमा कराया था।

जिसमें से 6 लाख 18 हजार 640 किसानों के दावों पर उन्हें 853.81 करोड़ रूपए का दावा भुगतान किया गया था। वहीं 2019-20 में खरीफ व रबी फसल के लिए छत्तीसगढ़ के 18 लाख 52 हजार 853 किसानों ने योजना के तहत बीमा कराया था, जिसमें से 6 लाख 57 हजार 907 किसानों को 1264.34 करोड़ रूपए का बीमा दावा भुगतान किया गया है।3372/नसीम

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %