कलेक्टर ने निर्वाचन कार्य में अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित शिक्षक आनन्द साय पैंकरा किया निलंबित

Read Time:2 Minute, 39 Second
*जशपुरनगर, 23 फरवरी 2025/ कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी श्री रोहित व्यास ने निर्वाचन कार्यालय में लापरवाही बरतने के कारण श्री आनंद साय पैंकरा को किया निलंबित  रिटर्निंग ऑफिसर (पंचायत) फरसाबहार के द्वारा शिक्षक टी. वर्ग (एल.बी.) श्री आनन्द साय पैकरा  विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी बगीचा  को त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2024-25 के सूचारू संचालन हेतु मतदान अधिकारी क्रमांक 01 के रूप में अम्बाकछार खण्ड फरसाबहार के मतदान केन्द्र क्रमांक 34 में ड्यूटी लगाई थी।

  22 फरवरी को मतदान दल के द्वारा मतदान केन्द्रों में पहुंचने के पश्चात् रिटर्निंग ऑफिसर (पंचायत) फरसाबहार के द्वारा मतदान केन्द्र में औचक निरीक्षण किया गया। जिसमें श्री आनन्द साय पैंकरा कार्य मे अनुपस्थित पाये गये। जिसका पंचनामा तैयार किया गया पीठासीन अधिकारी एवं उपस्थित अन्य मतदान कर्मियों के द्वारा भी आनन्द साय पैंकरा के द्वारा मतदान केन्द्र में आते ही शराब सेवन कर कहीं चले जाने एवं मतदान केन्द्र में मतदान के पूर्व की तैयारी में सहयोग ना करते हुए, कहीं घूमने के संबंध में जानकारी दी गई।

श्री आनन्द साय पैंकरा के उक्त कृत्य को अपनी पदीय कर्तव्य का निर्वहन निष्ठापूर्वक नहीं करते हुए निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य में अनाधिकृत अनुपस्थित पाया गया। अपने पदीय कर्तव्य के विरुद्ध घोर लापरवाही, उदासीनता एवं कदाचरण की श्रेणी में मानते हुए छ०ग० सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम-3, नियम-7, नियम-23 एवं छ०ग० सिविल सेवा (वर्गीकरण नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 की नियम-9 के तहत् तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी बगीचा, जिला जशपुर में नियत किया गया है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %