अवैध तरीके से चल रही थी NCERT की किताबों की छपाई — 35 करोड़ की किताबें बरामद
Report manpreet singh
Raipur chhattisgarh VISHESH : मेरठ,मेरठ एसटीएफ व परतापुर पुलिस की टीम ने NCERT की किताबों का बड़ा जखीरा पकड़ा है। अवैध तरीके से इन किताबों की छपाई के कारोबार का भंडाभोड़ किया है। इस मामले में लगभग एक दर्जन लोगों को हिरासत में लिया गया है। वहीं, मुख्य आरोपी सचिन गुप्ता की तलाश में मेरठ पुलिस और STF की टीमें लगातार छापेमारी कर रही है।
मेरठ के परतापुर थाना क्षेत्र में अवैध तरीके से प्रिंट कर किताबों को उत्तर प्रदेश ,उत्तराखण्ड, दिल्ली व आस-पास के राज्यों में सप्लाई किये जाने की सूचना मिलने के बाद STF व मेरठ पुलिस की संयुक्त टीम ने NCERT की लगभग 35 करोड़ की किताबें व छह प्रीटिंग मशीन बरामद कर पूरी जगह को सील कर दिया.
आपको बता दें कि NCERT का देश भर में एक ही कोर्स है. इसके प्रकाशन का अधिकार दिल्ली स्थित कुछ प्रकाशकों को हैं. जानकारी मिली थी कि कुछ पब्लिशर अवैध तरीके से किताबों की छपाई कर रहे हैं। जिले के एसएसपी का कहना है कि गिरफ्त में आये लोगों से पूछताछ की जा रही है. इस गिरोह के बाकी सदस्यों के बारे में जानकारी ली जा रही है।