मध्यप्रदेश शासन में संस्कृति पर्यावरण मंत्री उषा ठाकुर के सरकारी वाहन में उल्टा तिरंगा – सीधा करने की मशक्कत पर मांगी माफी
Report manpreet singh
Raipur chhattisgarh VISHESH : देवास, मध्यप्रदेश शासन में संस्कृति पर्यावरण मंत्री उषा ठाकुर के सरकारी वाहन में तिरंगा को उल्टा टांगा गया था, जिस मीडिया ने पकड़ लिया। पढ़िए l देवास के दौरे पर पहुंची मध्यप्रदेश शासन की संस्कृति एवं पर्यावरण मंत्री उषा ठाकुर के सरकारी वाहन में आज तिरंगे को उल्टा टांगा गया था। इसे मीडिया ने पकड़ लिया। मीडिया के संज्ञान में आने और टोकने के बाद हालांकि ड्राइवर ने उसे सुधार लिया, लेकिन मंत्री उषा ठाकुर इसे आसानी से मानने को तैयार नहीं थीं।
मीडियाकर्मियों से बातचीत के दौरान जब उनसे इस बाबत सवाल किया गया, तो वे बार-बार गोलमोल जवाब देती रहीं। जब पत्रकारों ने उन्हें वीडियो दिखाने की बात कही, और उनकी मौजूदगी में भी तिरंगे के उल्टे लटकने की बात कही, तब भी मंत्री उषा ठाकुर को सहजता से इस बात को स्वीकार नहीं कर रही थीं।
जब पत्रकार अपने इसी सवाल पर अड़े रहे, तब भी मंत्री घुमावदार जवाब देती रहीं, लेकिन बार-बार और सभी पत्रकारों ने एक साथ इसे लेकर उनसे सवाल पूछा, तब कहीं जाकर मंत्री ने माफी मांगी