परमिशन के बाद भी लोग हो रहे परेशान
रिपोर्ट मनप्रीत सिंह
रायपुर छत्तीसगढ़ विशेष : लॉकडाउन के चलते राज्यों की सीमाएं सील कर दी गई है, एक राज्य से दूसरे राज्य आने-जाने वालों को नियमानुसार परमिशन लेना हैं लेकिन विडंबना यह है कि इसके बाद भी लोगों को परेशान होना पड़ रहा है। कई लोगों की शिकायतें मिल रही है कि सीमा पर उन्हें काफी मशक्कत करना पड़ रहा है। ऐसा ही रायपुर का एक परिवार देवरी सीमा पर सुबह से फंसा हुआ है लेकिन उन्हे पार होने नहीं दिया जा रहा है।
अमलीडीह रायपुर निवासी दिलीप विश्वकर्मा अपनी पत्नी और बच्चे के साथ परासिया जिला छिंदवाड़ा चार मार्च को गए पारिवारिक काम से गए हुए थे। छुट्टी खत्म होने के बीच लॉकडाउन हो जाने के कारण रायपुर नहीं आ पाए लेकिन कंपनी के सारे काम वे घर से ही संचालित कर रहे थे। दिलीप यूएसबी कंपनी में एरिया मैनेजर के पद पर पदस्थ है, कंपनी से छत्तीसगढ़ के लगभग 250 डॉक्टरों के लिए मॉस्क, सेनेट्राइजर एवं अतिआवश्यक दवाईयां उनकी कंपनी के डिपो से रायपुर पहुंचने वाली है इसके लिए उन्हें रायपुर जाना जरुरी हो गया। इसलिए उन्होंने अपने वाहन कार क्रमांक एमपी 08 जी 5422 से आने के लिए विधिवत अनुविभागीय अधिकारी परासिया से परमिशन लिया लेकिन दुखद यह है कि देवरी सीमा पर आकर वे फंस गए। उन्हे घंटों खड़े रहकर परेशान होना पड़ा। इस बीच उन्होंने रायपुर में अपने मित्रों को इसकी जानकारी दी।