छत्तीसगढ़ में आज फिर जिले 2,637 संक्रमित… मौत का आंकड़ा कम होकर आज हुआ 05, अब तक 1002 मौते
Report manpreet singh
RAIPUR chhattisgarh VISHESH : रायपुर, छत्तीसगढ़ में आज तक कुल 1,18,790 कोरोना संक्रमित मरीज़ मिले हैं । आज संक्रमित मरीज़ो का आंकड़ा है 2,637 । आज 5 मरीज़ो की मौत हुई है । प्रदेश में कोरोना वायरस से जंग जीत कर अबतक स्वस्थ हुए मरीज़ो की सँख्या 88,095 लोग जिनमें से आज डिस्चार्ज होने वालों की सँख्या है 2,586 । कुल ऐक्टिव मामले हैं 29,693 । आज 5 संक्रमित मरीज़ो की मौत हुई है ।
क्षेत्रवार आज मिले संक्रमित मरीज़ो के आंकड़े :
रायपुर में 395, दुर्ग में 362, रायगढ़ में 218, जांजगीर चंपा में 200, कोरबा में 179, बिलासपुर में 158, राजनांदगांव में 152, बलौदाबाजार में 117, दंतेवाड़ा में 90, बस्तर में 83, बालोद में 81, महासमुंद में 59, गरियाबंद में 57, बीजापुर में 55, सरगुजा में 52, सूरजपुर में 50, सुकमा में 46, कबीरधाम और कोंडागांव में 43, मुंगेली में 37, धमतरी में 36, कोरिया में 35, कांकेर में 27, नारायणपुर और बेमेतरा मे 19, जशपुर में 8, अन्य राज्यों से 2 मिले हैं ।