ग्राम पंचायत बंदोरा में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में शामिल हुए संसदीय सचिव
युवा शक्ति को सकारात्मक दिशा देने राजीव युवा मितान क्लब का गठन-चंद्राकर
महासमुंद। युवाओं को रोजगार देने के साथ ही भूपेश सरकार ने अब बेरोजगारी भत्ते का भी प्रावधान अगले वित्तीय वर्ष से कर दिया है। युवा शक्ति को सकारात्मक दिशा देने राजीव युवा मितान क्लब का गठन किया गया है। इसके माध्यम से युवाओं को आगे आने का अवसर मिल रहा है। उक्त बातें संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने ग्राम पंचायत बंदोरा में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में कही।
आज बुधवार को ग्राम पंचायत बंदोरा में राजीव युवा मितान क्लब द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर थे। अतिथि के रूप में कृषि उपज मंडी अध्यक्ष हीरा बंजारे, जनपद पंचायत उपाध्यक्ष त्रिलोकी राधेश्याम ध्रुव, जिला पंचायत सदस्य अमर चंद्राकर, राजीव युवा मितान क्ल्ब के समन्वयक रेखराज पटेल, राधेश्याम ध्रुव, सरपंच संतोष पटेल, उपसरपंच दीनाराम ध्रुव मौजूद थे। अपने संबोधन में संसदीय सचिव श्री चंद्राकर ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के मंशानुरूप युवाओं को रचनात्मक गतिविधियों से जोड़ने के लिए युवा मितान क्लब योजना की शुरूआत की गई है। इसके माध्यम से छत्तीसगढ़ की संस्कृति को आगे बढ़ाने तथा जनकल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के साथ ही युवाओं का नेतृत्व क्षमता विकसित होगा। उन्होंने महासमुंद विधानसभा क्षेत्र में राजीव युवा मितान क्लब की गतिविधियों की तारीफ करते हुए आवश्यक मार्गदर्शन भी दिए। कार्यक्रम को सफल बनाने में राजीव युवा मितान क्ल्ब के शंकर पटेल, धनीराम ध्रव, मनोहर ध्रुव, गंगाराम बरिहा, मानकुंवर ठाकुर, राकेश पहाडिया, राजकुमारी ठाकुर, ललित बरिहा, हीरासिंग ध्रुव, यशवंत साहू, नंदलाल बरिहा, दिनेश ध्रुव, विजय पटेल, प्रकाशचंद यादव, मिथलेश पटेल, पवन यादव, राजकुमार बरिहा, दीपक पटेल, मोहित ध्रुव, सुमेर दीवान, तारेन ध्रुव, जगत बरिहा, हरिलाल ध्रुव, जगेसर बरिहा, अमित ध्रुव, संतोष ठाकुर, सोनकुमार ठाकुर, घनश्याम ठाकुर, तेजेश्वर ठाकुर, राजेंद्र ध्रुव, पीतांबर रात्रे, जीवन ठाकुर आदि का सराहनीय योगदान रहा।