संत शिरोमणि रविदास की जयंती में शामिल हुए वनोपज संघ के जिलाध्यक्ष

Report manpreet singh

Raipur chhattisgarh VISHESH महासमुन्द। ग्राम भलेसर नयापारा में आयोजित संत शिरोमणि रविदास जी की जयंती में जिला लघु वनोपज संघ के अध्यक्ष प्रमोद चंद्राकर बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए।
मंगलवार की शाम भलेसर नयापारा में संत शिरोमणि रविदास जी की जयंती समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला लघु वनोपज संघ के अध्यक्ष प्रमोद चंद्राकर थे। सर्वप्रथम मुख्य अतिथि जिलाध्यक्ष श्री चंद्राकर ने संत शिरोमणि रविदास के छायाचित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। अपने संबोधन में जिलाध्यक्ष श्री चंद्राकर ने कहा कि संत शिरोमणि रविदास ने समाज को जाति-पांति से ऊपर उठने के लिये प्रेरित किया। उन्होंने जो कार्य किये वे अविस्मरणीय हैं। उनको याद करना समाज और मानव के लिये आवश्यक है। उन्होंने सच्चे भाव से सत्य के मार्ग पर चल कर नये समाज की राह बताते हुए समाज में ऊँच-नीच का भेद मिटाया। पूज्य संत रविदास जी ने भेदभाव और छुआछूत जैसी कुरीतियों के विपरीत समाज में सकारात्मक परिवर्तन के लिए सदैव सौहार्द और भाईचारे की भावना पर बल दिया। उनका सामाजिक समरसता और समानता का संदेश सदैव हम सभी के लिए प्रेरणास्पद है।
उन्होंने कहा कि महापुरूषों के जीवन चरित्र से जो प्रेरणा मिलती है वह एक दिन के लिये नहीं बल्कि पूरे जीवन के लिये है। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से देवेन्द्र कुमार टांडेकर, सेवाराम कुर्रे, लक्ष्मीनारायण टांडेकर, अशोक टांडेकर, तिहारु टांडेकर, निलसिग टांडेकर, भुखन टांडेकर, तिरथ राम टांडेकर, देवनाथ टांडेकर, गणेश टांडेकर, सुखनंदन यादव, प्रमेंद्र ध्रुव, राति सिन्हा, राधे चौरे, भानु प्रसाद बिंझेकर, राजकुमार चौरे, डेरहराम टांडेकर, धर्मेन्द्र चौरे, खेमेन्द्र चौधरी, नीलकंठ टांडेकर, थानसिग ध्रुव, आदि मौजूद थे।
बॉक्स
सामाजिक भवन की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन
कार्यक्रम के दौरान लघु वनोपज संघ के जिलाध्यक्ष प्रमोद चंद्राकर को संत रविदास समिति के पदाधिकारियों ने सामाजिक भवन निर्माण के लिए ज्ञापन सौंपा। जिस पर जिलाध्यक्ष श्री चंद्राकर ने इस दिशा में उचित पहल करने का आश्वासन दिया।
000000000000

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *