दीपिका से पूछताछ करने वाले अफसर को हुआ कोरोना, मचा हड़कंप
Report manpreet singh
Raipur chhattisgarh VISHESH : इन दिनों बॉलीवुड में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। अभिनेता सुशांत राजपूत केस में ड्रग एंगल की जांच कर रहे NCB के डिप्टी डायरेक्टर केपीएस मल्होत्रा को कोरोना ( CORONA) संक्रमण हो गया है। वे ड्रग एंगल की जांच के दौरान अभिनेत्री दीपिका (Deepika) , सारा (Sara) और श्रद्धा (Shradhha) से पूछताछ कर चुके हैं। ऐसे में उनके संक्रमित होने की सूचना से हड़कंप मच गया है।
सुशांत मामले में ड्रग एंगल सामने आने के बाद दिल्ली से NCB की 5 सदस्यीय टीम मुंबई भेजी गई थी। NCB के डिप्टी डायरेक्टर केपीएस मल्होत्रा इस टीम को लीड कर रहे हैं। यह टीम टीम सुशांत केस में बॉलीवुड और ड्रग्स माफिया के कनेक्शन की जांच कर रही हैं।
टीम का मुखिया होने के नाते केपीएस मल्होत्रा अब तक फिल्मी हस्तियों समेत कई लोगों से पूछताछ कर चुके हैं। इनमें बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण, सारा अली खान और श्रद्धा कपूर समेत कई लोग शामिल हैं। वहीं रिया चक्रवर्ती समेत कई ड्रग पैडलर उनकी जांच के बाद जेल में हैं। ऐसे में केपीएस मल्होत्रा के कोरोना संक्रमित होने के बाद मामले से जुड़े सभी लोगों के चेहरों पर हवाइयां उड़ रही हैं और वे भी अपना कोरोना टेस्ट करवा रहे हैं।