राजधानी के नए कप्तान आते ही, कानून वेवस्था दुरुस्त करने को लेकर कवायद तेज हुई , अर्से से चल रहे अवैध धधों पर अब पुलिस की नजर, हुक्का बार पर छापा
Report manpreet singh
Raipur chhattisgarh VISHESH :राजधानी के नए कप्तान ने चार्ज लेते ही कानून-व्यवस्था को दुरुस्त करने के साथ ही अवैध धंधों पर भी लगाम लगाने की कवायद शुरु कर दी है। शहर में अर्से से बे-रोकटोक, बेखौफ चल रहे हुक्का बारों पर अब लगातार कार्रवाई शुरु हो गई है। जिसे लेकर राजधानी में नए कप्तान की चर्चा जोरों पे हैं,
आप को बता दे सिविल लाइन सीएसपी के नेतृत्व में पुलिस ने खम्हारडीह स्थित जंगल कैफे में छापामार कार्रवाई की। कैफे में युवाओं को बेखौफ हुक्का पिलाया जाता था, यहां तक कि नाबालिगों तक को परोसा जाता था। मौके से पुलिस ने हुक्का पॉट के साथ ही फ्लेवर इत्यादि जब्त किया है।
इस मामले में पुलिस ने कैफे में अवैध रूप से हुक्का पिला रहे कैफे मैनेजर को गिरफ्तार किया है। मैनेजर के खिलाफ कोटपा एक्ट के तहत कार्रवाई की है ।इसी कड़ी में खम्हारडीह पुलिस ने कल रात भी दबिश देकर कचना फाटक के पास एक निजी मकान में हुक्का पी रहे 11 रईसजादों को पकड़ा था। सभी के खिलाफ कोटपा एक्ट के तहत कार्रवाई की गई थी।
आप को बता दे इतना ही नही राजधानी के हर चौक चौराहों पर चेकिंग, के साथ साथ शहर के लफंगे एक जुट होते थे, उसपे भी अब पुलिस नकेल कस रही है, नया अलाह कलाम के आते ही राजधानी ट्रैफिक वेवस्था में भी चुस्त दुरुस्त देखने को मिलने लगी है , जिसे लेकर नए कप्तान की चर्चा होना स्वभाविक है