रायपुर SSP के निर्देश पर CSP ने शंकर नगर के कैफ़े में मारा छापा, धुंआ उड़ाते मिली युवतियां ,मैनेजर गिरफ़्तार
Report manpreet singh
Raipur chhattisgarh VISHESH : राजधानी रायपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय यादव के निर्देश पर नगर पुलिस अधीक्षक नसर सिद्दीकी ने शंकर नगर स्थित जंगल कैफ़े में छापामार कार्यवाही करते हुए अवैध रूप से हुक्का पिला रहे मैनेजर को गिरफ्तार किया है।
आपको बता दे की मामला खम्हारडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत शंकर नगर मैन रोड स्थित बिल्डिंग का है जहां के दूसरे माले पर कैफ़े मैनेजर द्वारा बेख़ौफ़ होकर प्रतिबंधित हुक्का परोसा जा रहा था। पुलिस ने कुछ युवतियों को भी धल्लडे से धुंआ उड़ाते पकड़ा है। पुलिस द्वारा मैनेजर को गिरफ़्तार कर कोटपा एक्ट के तहत ज़ुर्म पंजीबद्ध कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है। पुलिस कैफ़े मालिक की भी तलाश कर रही है