दो दिन के अंदर टाटीबंध चौक पर हादसे में 2 की मौत
Report manpreet singh
Raipur chhattisgarh VISHESH : रायपुर,राजधानी में सड़क दुर्घटनाए लगातार बढ़ती जा रही है, अब रायपुर के टाटीबंध चौक में फिर एक दर्दनाक हादसा हुआ है. जब से चौक के आकार को बढ़ाया गया है तब से लेकर अब तक 30 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। राजधानी के सबसे बड़े डेंजर प्वाइंट में टाटीबंध चौक का नाम सबसे पहले नंबर पर शामिल हैं। एक आंकड़े के मुताबिक टाटीबंध चौक से रोजाना एक लाख लोग गुजरते हैं।जानकारी के मुताबित, तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार 2 युवकों को अपनी चपेट में ले लिया। गंभीर रूप से घायल एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। दूसरे युवक गाड़ी के दूर जा गिरा। उसे भी गंभीर चोट आई हैंवही हादसे की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बरामद कर लिया। प्रत्यक्षदर्शियों ने एंबुलेंस को फोन कर हादसे की सूचना दी। जिसके बाद घायल को एम्स में भर्ती कराया गया। वहीं हादसे के बाद आरोपी ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। घटनास्थल पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई थी। आमानाका पुलिस ने स्थिति को काबू किया। फिलहाल आमानाक पुलिस मामले की विवेचना कर रही है।