बृजमोहन अग्रवाल ने उठाया 10 हाथियों की मौत का मामला तो दूसरी तरफ CM भूपेश बघेल ने पेश किया 3807 करोड़ का अनुपूरक बजट विधानसभा मे
Report manpreet singh
Raipur chhattisgarh VISHESH : रायपुर , आज दूसरे दिन छत्तीसगढ़ विधानसभा की कार्यवाही शुरू है, जहां CM भूपेश बघेल ने अनुपूरक बजट पेश किया है, सरकार द्वारा 3807 करोड़ रुपए का अनुपूरक बजट पेश किया गया है। अनुपूरक बजट पर कल चर्चा होगी l
इसके पहले आज हाथियों की मौत पर विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने ध्यानाकर्षण किया, जिसमें उन्होने कहा कि पिछले तीन महीनों में 10 हाथियों की मौत हुई, आख़िर सीमित क्षेत्रों में ही हाथियों की मौत क्यों हो रही है ? उन्होने कहा कि मुझे संदेह है यहां अंतरराष्ट्रीय रैकेट सक्रिय है। अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में हाथियों के अंगों की क़ीमत काफ़ी है।
जिसमें वन मंत्री मो अक़बर ने कहा कि छत्तीसगढ़ में कोई भी अंतरराष्ट्रीय रैकेट सक्रिय नहीं है, हाथियों की मौत विभिन्न वजहों से हुई है। कोरोना पर विपक्ष ने स्थगन प्रस्ताव भी लाया है जिस पर चर्चा शुरू है।