आवासीय शैक्षणिक संस्थानों की बालिकाओं को ऑनलाइन मिलेगी ’गपशप’ पत्रिका
Report manpreet singh
Raipur chhattisgarh VISHESH : रायपुर, स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा परियोजना विजय के अंतर्गत विद्यार्थियों को विभिन्न जीवन कौशलों के बारे में जानकारी दी जाती है। इस सत्र में भी इस जानकारी का क्रम जारी रहेगा। स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम ने प्रदेश के सभी आवासीय शैक्षणिक संस्थानों जहां पर परियोजना विजय संचालित है, वहां की बालिकाओं को आगामी माह में एक-एक पत्रिका ’गपशप’ ऑनलाइन दी जाएगी। इस पत्रिका में जीवन-कौशल के बहुत सारे आयामों और अन्य विषयों की भी रोचक जानकारी मिलेेगी। प्रदेश में परियोजना विजयी कक्षा 6वीं से 8वीं तक की बालिकाओं के लिए संचालित हो रही है।
स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम ने कहा है कि कोविड-19 संक्रमण से बचाव के लिए स्कूल बंद है। उन्होंने आशा व्यक्त की है कि सभी बच्चे अपने-अपने घरों में नई-नई बातें सीख रहे होंगे। बहुत सारे शिक्षक बच्चों और पालकों से संपर्क करके पढ़ाई की निरंतरता को बरकरार रखें हुए हैं। इस कोविड महामारी संक्रमण काल के दौरान राज्य के शहरी इलाकों से लेकर सुदूर वनांचल के मजरोटोलो में निवासरत स्कूली बच्चों के अध्ययन-अध्यापन की निरंतरता को बनाए रखने हेतु किए गए उपायों ने यह प्रमाणित कर दिया है कि हमारे पास नवाचार के असीमित अवसर विद्यमान है, जिसकी साल 2020 के शुरूआत में किसी ने कल्पना तक नहीं की थी। उन्होंने कहा कि यह बहुत आवश्यक है कि हम लोग आज की परिस्थितियों में ढलकर लगातार नई बातें सीखें और उसे सभी के साथ साझा भी करें। स्कूल शिक्षा विभाग और सहयोगी संस्थाओं द्वारा बच्चों की शिक्षा-दीक्षा और उनके ज्ञानवर्धन का प्रयास विभिन्न वैकल्पिक माध्यमों से किया जा रहा है। डॉ. टेकाम ने स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा किए जा रहे नवाचारों ’पढ़ई तुंहर दुआर’ का लाभ उठाने का आव्हान किया है