बाइक से निकले छात्र-छात्रा की ट्रक की चपेट में आने से मौत
Report manpreet singh
RAIPUR chhattisgarh VISHESH : बिलासपुर, सिरगिट्टी क्षेत्र में तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को सामने से जोरदार टक्कर मार दिया। हादसे में स्कूली छात्र-छात्रा की मौत हो गई। दोनों शाम को बाइक से निकले थे। घटना शनिवार की शाम फदहाखार के पास हुई।
सिरगिट्टी पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार तारबाहर खुदीराम बोस चौक निवासी योगेश रजक उर्फ सोनू पिता स्व अजय रजक, सिरगिट्टी निवासी मानसी दास के साथ बाइक से निकला था। दोनों घूमा की ओर से सिरगिट्टी की ओर आ रहे थे। फदहाखार मेन रोड पर सिरगिट्टी से लालखदान की ओर जा रहे ट्रक ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। मार्ग से गुजरने वालों ने 112 को सूचना देकर बुलाया। पुलिस दोनों को सिम्स लेकर गई। उनकी मौत हो चुकी थी। पुलिस ने युवक के मोबाइल से परिजनों को सूचना दी। योगेश 11वीं का छात्र था। गर्वमेंट स्कूल में पढ़ता था। किशोरी भी स्कूली छात्रा थी।