जम्मू भारी बारिश के कारण हुए भू-स्खलन और मिट्टी धंसने से 270 किलोमीटर लंबा श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग आज रामबन जिले में कई स्थानों पर बाधित हो गया
Report manpreet singh
Raipur chhattisgarh VISHESH : जम्मू, भारी बारिश के कारण हुए भू-स्खलन और मिट्टी धंसने से 270 किलोमीटर लंबा श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग आज रामबन जिले में कई स्थानों पर बाधित हो गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। कश्मीर घाटी को देश के अन्य हिस्सों से सभी मौसम में जोडऩे वाली इस एकमात्र सड़क पर कई स्थानों पर 300 से ज्यादा वाहन फंसे हुए हैं। उन्होंने कहा कि यातायात को फिर से बहाल करने के लिये भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) और सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) के कर्मचारियों और मशीनों को लगाया गया है।
केंद्र शासित प्रदेशों जम्मू-कश्मीर और लद्दाख को जोडऩे वाला श्रीनगर-कारगिल-लेह मार्ग हालांकि यातायात के लिये खुला है। उन्होंने कहा कि कश्मीर घाटी के शोपियां जिले को जम्मू क्षेत्र के पुंछ जिले से जोडऩे वाली मुगल रोड भी आवश्यक वस्तुएं लेकर जा रहे वाहनों के लिए खुली है।