नगर पंचायत भटगाँव में फिर दिखीं कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े कर रही है सघन जनसंपर्क

Read Time:2 Minute, 55 Second

मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े बोली – भटगाँव में अध्यक्ष से लेकर सभी वार्डो में जीत भाजपा की ही होगी

भाजपा म हे मोर विश्वास, हर नगर म होही विकास!

नगरीय निकाय चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की ऐतिहासिक विजय सुनिश्चित करने के उद्देश्य से कैबिनेट मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े ने नगर पंचायत भटगांव के वार्ड क्रमांक 03,04,05,और 06 में डोर-टू-डोर सघन जनसंपर्क किया। उन्होंने जनता से संवाद स्थापित कर भाजपा की रीति-नीति एवं जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी और आगामी चुनाव में भाजपा को अपार बहुमत से विजयी बनाने की अपील की।

श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े जी ने कहा कि भाजपा सरकार की प्राथमिकता हर नगर और हर परिवार का विकास है। मुख्यमंत्री माननीय विष्णु देव साय जी के नेतृत्व में प्रदेश में सुशासन, पारदर्शिता और तेज़ विकास को प्राथमिकता दी जा रही है। उन्होंने कहा कि यदि नगरीय निकायों में भाजपा प्रत्याशी विजयी होते हैं, तो प्रदेश में ट्रिपल इंजन की सरकार बनेगी, जिससे शहरों और कस्बों का समग्र विकास होगा, बुनियादी सुविधाएं सुदृढ़ होंगी और केंद्र-राज्य-स्थानीय प्रशासन मिलकर जनकल्याणकारी योजनाओं को तीव्र गति देंगे।

भाजपा सरकार की योजनाएँ आमजन के जीवन स्तर को ऊंचा उठाने का संकल्प हैं। प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्ज्वला योजना, स्वच्छ भारत अभियान, अमृत मिशन, मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना, नल-जल योजना जैसे कार्यक्रमों ने जनता को सीधा लाभ पहुंचाया है। भाजपा की डबल इंजन सरकार ने जो कार्य प्रारंभ किए हैं, उन्हें सफलतापूर्वक पूर्ण करने के लिए जनता को स्थानीय निकायों में भी भाजपा को बहुमत देना आवश्यक है।

इस अवसर पर नगर पंचायत भटगांव की भाजपा अध्यक्ष प्रत्याशी श्रीमती परमेश्वरी राजवाड़े जी एवं भाजपा पार्षद प्रत्याशी भी उपस्थित रहे। सभी कार्यकर्ताओं एवं नागरिकों ने भाजपा की प्रचंड जीत का संकल्प लिया।

अबकी बार, ट्रिपल इंजन सरकार!

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %