बिलासपुर – 04 फरवरी 2025

रेल यात्रियों की सुविधा हेतु दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा कुंभ मेला 2025 के अवसर पर स्पेशल ट्रेन 08767/08768 (दुर्ग-टुंडला-दुर्ग) कुंभ मेला स्पेशल चलाई जा रही है। यह ट्रेन दुर्ग से 16 फरवरी 2025 (रविवार) को रवाना होगी तथा टुंडला से 18 फरवरी 2025 (मंगलवार) को वापस आएगी।

08767 (दुर्ग-टुंडला) कुंभ मेला स्पेशल:
प्रस्थान: दुर्ग से 16 फरवरी 2025 को सुबह 10:40 बजे
रायपुर (11:20 आगमन, 11:40 प्रस्थान)
भाटापारा (12:10 आगमन, 12:12 प्रस्थान)
उसलापुर (13:20 आगमन, 13:30 प्रस्थान)
पेंड्रा रोड (14:48 आगमन, 14:50 प्रस्थान)
अनूपपुर (15:30 आगमन, 15:35 प्रस्थान)
शहडोल (16:19 आगमन, 16:24 प्रस्थान)
उमरिया (17:22 आगमन, 17:24 प्रस्थान)
कटनी (19:35 आगमन, 19:45 प्रस्थान)
प्रयागराज (02:05 आगमन, 02:10 प्रस्थान)
टुंडला (09:30 आगमन)
08768 (टुंडला-दुर्ग) कुंभ मेला टोड स्पेशल:
प्रस्थान: टुंडला से 17 फरवरी 2025 को दोपहर 11:30 बजे
प्रयागराज (18:50 आगमन, 18:55 प्रस्थान)
कटनी (02:05 आगमन, 02:15 प्रस्थान)
उमरिया (03:25 आगमन, 03:27 प्रस्थान)
शहडोल (04:30 आगमन, 04:32 प्रस्थान)
अनूपपुर (05:10 आगमन, 05:15 प्रस्थान)
पेंड्रा रोड (05:55 आगमन, 06:00 प्रस्थान)
उसलापुर (10:00 आगमन, 10:10 प्रस्थान)
भाटापारा (10:52 आगमन, 10:54 प्रस्थान)
रायपुर (11:40 आगमन, 11:45 प्रस्थान)
दुर्ग (12:40 आगमन)
इस स्पेशल ट्रेन में 16 एलएचबी कोच होंगे, जिनमें स्लीपर, एसी और जनरल कोच शामिल होंगे।
रेल प्रशासन यात्रियों से अनुरोध करता है कि वे इस विशेष सेवा का अधिकतम लाभ उठाएं एवं कुंभ मेले की यात्रा को सुविधाजनक बनाएं। अधिक जानकारी के लिए रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट या नजदीकी रेलवे स्टेशन से संपर्क करें।