कैट के राष्ट्रीय चेयरमेन श्री बृजमोहन अग्रवाल जी का रायपुर आगमन पर कैट पदाधिकारियों ने किया स्वागत : अमर पारवानी

Read Time:3 Minute, 52 Second

कैट सी.जी. चैप्टर प्रे.वि. क्र./02/02/2024-25 दिनांकः-04.02.2025


खाद्य मंत्रालय केन्द्र सरकार से प्रदेश में चॉवल के गुणवत्ता प्रयोगशाला की स्थापना की मांग की

जीएसटी के वार्षिक रिर्टन स्क्रूटनी धारा 61 के अंतर्गत व्यापारियों को जारी नोटिसो की संख्या को सीमित एवं पारदर्शिता का प्रावधान होना चाहिए


आयकर में 50 लाख से अधिक की खरीदी -बिक्री पर टीडीएस -टीसीएस पर लगने वाले 0.1 प्रतिशत टैक्स को समाप्त किया जाना चाहिए

Raipur chhattisgarh VISHESH देश के सबसे बड़े व्यापारिक संगठन कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमर पारवानी, चेयरमेन मगेलाल मालू, अमर गिदवानी, प्रदेश अध्यक्ष जितेन्द्र दोशी, कार्यकारी अध्यक्ष विक्रम सिंहदेव, परमानन्द जैन, वाशु माखीजा, महामंत्री सुरिन्द्रर सिंह, कार्यकारी महामंत्री भरत जैन, एवं कोषाध्यक्ष अजय अग्रवाल ने बताया कि कैट के राष्ट्रीय चेयरमेन श्री बृजमोहन अग्रवाल जी का रायपुर आगमन पर कैट पदाधिकारियों ने कैट के प्रदेश कार्यालय में स्वागत किया।

कैट के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री अमर पारवानी एवं प्रदेश अध्यक्ष श्री जितेन्द्र दोशी ने बताया कि कैट के राष्ट्रीय चेयरमेन श्री बृजमोहन अग्रवाल जी का रायपुर आगमन पर कैट पदाधिकारियों ने श्री अग्रवाल का स्वागत सम्मान किया। कैट पदाधिकारियों ने चर्चा के दौरान श्री अग्रवाल को अवगत कराया कि प्रदेश के राईस मिलर्स हेतु खाद्य मंत्रालय भारत सरकार से भारतीय खाद्य निगम में जगह उपलब्ध कराया जाना चाहिए एवं प्रदेश में चॉवल के गुणवत्ता प्रयोगशाला की स्थापना की मांग की गई। आयकर में 50 लाख से अधिक की खरीदी -बिक्री पर टीडीएस -टीसीएस पर लगने वाले 0.1 प्रतिशत टैक्स को समाप्त किया जाना चाहिए। जीएसटी के वार्षिक रिर्टन स्क्रूटनी धारा 61 के अंतर्गत व्यापारियों को जारी नोटिसो की संख्या को सीमित एवं पारदर्शिता का प्रावधान होना चाहिए।

उपरोक्त कार्यक्रम में कैट एवं युवा टीम के पदाधिकारी मुख्य रूप उपस्थित रहे :- जितेन्द्र दोशी, विक्रमसिंह देव, परमानन्द जैन, राकेश ओचवानी, जयराम कुकरेजा, अवनीत सिंह, सूरज उपाध्याय महेन्द्र बागरोडिया, मोहन वर्ल्यानी, नागेन्द्र कुमार तिवारी, शैलेन्द्र शुक्ला, अमित प्रजापति, प्रकाश माखीजा, राहुल आर. पटेल, बी.एस. परिहार, राकेश गुप्ता, सुरेश वासवानी एवं खोखन कुण्डु आदि।
धन्यवाद
सुरिन्द्रर सिंह
प्रदेश महामंत्री
7000147979

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %