‘’ क्रेडा सी.ई.ओ. श्री राजेश सिंह राणा द्वारा राजनांदगांव क्षेत्र के जल जीवन मिशन, सौर सुजला योजना एवं पी.एम. श्री स्कूल योजनांतर्गत स्थापित सौर संयंत्रों और ऊर्जा शिक्षा उद्यान का किया गया औचक निरीक्षण ’’
‘’ माननीय विधानसभा अध्यक्ष महोदय डॉ. रमन सिंह के निर्देश और माननीय मुख्यमंत्री महोदय श्री विष्णुदेव साय के मार्गदर्शन पर ऊर्जा शिक्षा उद्यान राजनांदगांव के जीर्णोद्धार का कार्य स्वीकृत’’
Raipur chhattisgarh VISHESH भारत सरकार एवं राज्य सरकार की सौर आधारित महत्तवपूर्ण योजनाओं के माध्यम से राज्य के नागरिकों को लाभ पहुंचाने का कार्य गैर परम्परागत ऊर्जा स्त्रोतों के क्रियान्वयन हेतु राज्य एवं केन्द्र सरकार की नोडल एजेंसी क्रेडा द्वारा किया जा रहा है। प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय जी के मंशानुसार कार्यों की उत्कृष्ट गुणवत्ता एवं इसमे जीरो टॉलरेंस नीति को फलीभूत करने का कार्य क्रेडा सी.ई.ओ. श्री राजेश सिंह राणा द्वारा सत्त रूप से किया जा रहा है।
इस जीरो टॉलरेंस नीति के अंतर्गत संयंत्रों के गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए श्री राणा द्वारा स्वयं ही ताबड़तोड दौरे किये जा रहे है। इसी की निरंतरता में श्री राजेश सिंह राणा, सी.ई.ओं, क्रेडा द्वारा दिनांक 24.12.2024 को दुर्ग संभाग के राजनांदगांव जिले के विभिन्न ग्रामों में जल जीवन मिशन योजना, सौर सुजला योजना एवं सोलर हाईमास्ट के अंतर्गत स्थापित सोलर संयंत्रों का औचक निरीक्षण किया गया। सी.ई.ओ. क्रेडा द्वारा राजनांदगांव विकासखण्ड के ग्राम मलाईडबरी के आगंनबाड़ी में जल जीवन मिशन फेस-02 अंतर्गत स्थापित सोलर पेयजल संयंत्र का निरीक्षण किया गया, जिसमे क्रेडा द्वारा स्थापित सोलर पम्प कार्यशील पाया गया, किन्तु उक्त संयंत्र से गांव के घरों तक पानी पहुंचाने हेतु पी.एच.ई. द्वारा किये जाने वाले पाईप लाईन कार्य पूर्ण नही होना पाया गया, इस पर वहॉ उपस्थित क्रेडा के अधिकारियों को पी.एच.ई. विभाग से समन्वय कर पाईप लाईन कार्य पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिये गए, ताकि क्रेडा द्वारा स्थापित सोलर पेयजल संयंत्र का लाभ ग्रामवसियों का मिल सके।
आगंनबाड़ी मलाईडबरी में वहॉ उपस्थित आगंनबाड़ी कार्यकर्ता एवं अन्य महिलाओं से श्री राणा द्वारा यह पूछने पर कि उन्होने महतारी वंदन योजना अंतर्गत राशि प्राप्त हो रही है कि नही, इस पर बताया गया कि उन्हे महतारी वंदन योजना अंतर्गत राशि नियमित रूप से प्राप्त हो रही है।
इसके उपरांत श्री राणा द्वारा माननीय प्रधानमंत्री महोदय द्वारा उद्घाटित 150 मेगावॉट क्षमता के सोलर पॉवर प्लांट जिसकी स्थापना बैटरी बैक-अप के साथ ग्राम पंचायत ढाबा विकासखण्ड राजनांदगांव में SECI एवं CSPDCL द्वारा Tata Power के माध्यम से स्थापित किया गया है, का निरीक्षण किया गया। यह संयंत्र वर्ष 2021 में स्थापित हुई थी एवं यह 09 गांवों के क्षेत्र की जमीन पर स्थापित है, इससे उत्पादित होने वाली बिजली को CSPDCL के ग्रिड में स्थानांतरित की जा रही है। इस संयंत्र में स्थापित बैटरी पैनल का जायजा सी.ई.ओ. द्वारा किया गया, संयंत्र की पूर्ण कार्यप्रणाली के बारे में भी विस्तृत जानकारी वहॉ के अधिकारियों द्वारा दी गई। इस प्रकार के संयंत्र बस्तर व सरगुजा संभाग के क्षेत्रों में स्थापित कराये जाने के लिए मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय जी से अनुमोदन उपरांत किया जाना प्रस्तावित किया जायेगा।
इसके उपरांत श्री राणा द्वारा पी.एम. श्री स्कूल दोंदेरा विकासखण्ड राजनांदगांव में क्रेडा द्वारा स्थापित 2.4 किलोवॉट ऑफ ग्रिड सोलर पॉवर प्लांट का निरीक्षण किया गया। वहॉ उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया गया चुंकि यह संयंत्र स्कूल के अंदर स्थापित है, इस लिए इसकी सुरक्षा के लिए पाटिर्शन कि व्यवस्था तत्काल सुनिश्चित की जाये साथ ही सुरक्षा के अन्य मापदण्ड भी निर्धारित की जाये एवं स्कूल के स्टॉफ एवं शिक्षिकों को भी संयंत्र की उपयोगिता तथा सुरक्षा के संबंध में जानकारी देते हुए प्रशिक्षित किया जाये।
तत्पश्चात् उनके द्वारा ग्राम टप्पा (तेलीटोला) विकासखण्ड डोंगरगढ़ में क्रेडा की पंजीकृत इकाई मेसर्स सोलर एक्वा द्वारा स्थापित जल जीवन मिशन फेस-02 का निरीक्षण किया। वहॉ उपस्थित ग्रामीण श्रीमती बिसारी बाई, श्रीमती सोमती साहू, श्रीमती उमा बाई, श्रीमती ममता वर्मा से सी.ई.ओ. क्रेडा द्वारा चर्चा कर कार्यशीलता की जानकारी ली गई, जिसमे ग्रामीणों द्वारा अवगत कराया गया कि पी.एच.ई. द्वारा बिछाये गए पाईप लाईन फूट जाने के कारण पानी हमारे घरों तक नही पहुंच पा रहा यह जानकारी दी गई। जबकि सोलर ड्यूल पम्प कार्यशील और अच्छे से कार्य कर रहा है। यह भी अनुरोध कि पी.एच.ई. के अधिकारियों से पाईप लाईन के मरम्मत के लिए सी.ई.ओ. श्री राणा द्वारा वहॉ उपस्थित क्रेडा के अधिकारियों को पी.एच.ई. विभाग से समन्वय कर पाईप लाईन के सुधार कार्य कराये जाने का निर्देश दिया गया। ताकि ग्रामीणों की दैनिक जीवन यापन हेतु शुद्ध पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित हो सकेगी।
इसी क्रम में ग्राम शिघोला विकासखण्ड राजनांदगांव में सौर सुजला योजनांतर्गत स्थापित सौर संयंत्र के हितग्राही माधोराव साहू के यहॉ स्थापित 05 एच.पी. सरफेस पम्प का निरीक्षण किया गया, हितग्राही द्वारा अवगत कराया गया कि मेरी जमीन नदी किनारे होने के कारण इस पम्प का भरपूर उपयोग कर रहा हू] वर्तमान में मेरे खेत में गेहू, सब्जियाँ इत्यादि पैदा कर कमाई कर रहा हू, जिससे मेरी आर्थिक स्थिति सबल हो रही है। इस पर क्रेडा सी.ई.ओ. द्वारा हितग्राही सौर समाधान एप्प की जानकारी दी गई एवं उनके मोबाईल पर श्री राणा द्वारा स्वयं सौर समाधान एप्प इंस्टाल कर उक्त एप्प के माध्यम से क्रेडा द्वारा स्थापित संयंत्र से संबंधित शिकायत दर्ज करने का प्रशिक्षण दिया गया।
इसके उपरांत श्री राणा द्वारा राजनांदगांव के ऊर्जा शिक्षा उद्यान में स्थापित उपकरणों, सोलर पॉवर प्लांटों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान क्रेडा के अधिकारियों को बंद पडे उपकरणों को यथा शीघ्र दुरूस्त करने के निर्देश क्रेडा सी.ई.ओ. श्री राजेश सिंह राणा द्वारा दिये गए। विदित हो कि माननीय विधानसभा अध्यक्ष महोदय डॉ. रमन सिंह की पहल पर ऊर्जा शिक्षा उद्यान राजनांदगांव के जीर्णोद्धार हेतु माननीय मुख्यमंत्री महोदय श्री विष्णुदेव साय द्वारा त्वरित गति से कार्यवाही करते हुए स्वीकृत किया गया।