सुशासन दिवस के अवसर पर अटल जी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर नालंदा परिसर रायपुर में लगेगी दो दिवसीय छायाचित्र प्रदर्शनी

Read Time:2 Minute, 14 Second

प्रदर्शनी में छत्तीसगढ़ सरकार के एक साल की उपलब्धियां भी होंगी प्रदर्शित

रायपुर 24 दिसंबर 2024/पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती सुशासन दिवस के अवसर पर जनसंपर्क विभाग द्वारा रायपुर के नालंदा परिसर में 25 एवं 26 दिसम्बर को प्रातः 11 बजे से रात्रि 8 बजे तक उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर आधारित आकर्षक प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा। प्रदर्शनी में स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की छत्तीसगढ़ से जुड़ी स्मृतियों के साथ-साथ केन्द्र सरकार एवं छत्तीसगढ़ सरकार की एक साल की उपलब्धियों को भी प्रदर्शित किया जाएगा। प्रदर्शनी में अटल जी के कार्यकाल की उल्लेखनीय उपलब्धियों तथा छत्तीसगढ़ से जुड़े उनके प्रवास के दुर्लभ छायाचित्रों को प्रदर्शित किया जाएगा। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार एवं मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के नेतृत्व वाली छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा जनकल्याण के कार्यक्रमों एवं योजनाओं की उपलब्धियों की झलक भी प्रदर्शनी में देखने को मिलेगी। प्रदर्शनी में छत्तीसगढ़ राज्य में नक्सल उन्मूलन एवं जनजातीय उत्थान, सामाजिक समृद्धि एवं प्रगति, अधोसंरचना विकास, पर्यटन एवं संस्कृति सहित नियद नेल्लानार, प्रधानमंत्री आवास योजना, जल जीवन मिशन, स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार, युवा कल्याण, कृषक उन्नति योजना, महतारी वंदन योजना सहित अन्य योजनाओं की उपलब्धियों को प्रदर्शित किया जाएगा।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %