स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा – कोविड से स्वस्थ होने वालों की दर 77 प्रतिशत से अधिक हुई

Read Time:1 Minute, 51 Second

Report manpreet singh 

Raipur chhattisgarh VISHESH :नई दिल्ली, देश में कोविड से स्वस्थ होने की दर बेहतर होकर 77 प्रतिशत से अधिक हो गई है। अब तक इस संक्रमण से 30 लाख से अधिक रोगी ठीक हो चुके हैं। पिछले 24 घंटों में 68 हजार 584 मरीजों को अस्पतालों से छुटटी दी गई।

 स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि स्वस्थ होने वालों की दर में लगातार सुधार हो रहा है। मंत्रालय ने कहा कि जुलाई के पहले सप्ताह से अगस्त के अंतिम सप्ताह तक संक्रमण से ठीक होने वालों की संख्या चार गुना से अधिक हो गई है। जांच, पहचान और उपचार की सरकार की रणनीति के कारण स्वस्थ होने वालों की संख्या बढ़ी है और मृत्यु दर कम हुई है। इस समय देश में कोविड मृत्यु दर भी एक दशमलव सात-पांच प्रतिशत है। पिछले 24 घंटों में 83 हजार 883 नये रोगी सामने आये। अब तक देश में कुल संक्रमित लोगों की संख्या 38 लाख 53 हजार 407 तक पहुंच चुकी है। पिछले 24 घंटों में अधिकांश रोगी महाराष्ट्र, आन्ध्रप्रदेश, कर्नाटक और तमिलनाडु और उत्तरप्रदेश से सामने आए। इस समय देश में 8 लाख, 15 हजार 538 मरीजों का उपचार चल रहा है। पिछले 24 घंटों में एक हजार 43 लोगों की कोविड से मृत्यु हुई। अब तक इस संक्रमण से 67 हजार 376 लोगों की मौत हो चुकी है।

About Post Author

Manpreet singh

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %