राजधानी के मेडिकल स्टोर में चल रहा था अवैध तरीके से प्रतिबंधित नशीली दवाई की बिक्री, संचालक गिरफ्तार

Read Time:4 Minute, 1 Second

Report manpreet singh 

Raipur chhattisgarh VISHESH : रायपुर, नशे के खिलाफ रायपुर पुलिस का कार्यवाई लगातार जारी है। इसी कड़ी में थाना कबीर नगर क्षेत्रांतर्गत सोनडोंगरी बाजार चौक स्थित जय मां दुर्गा मेडिकल स्टोर में अवैध तरीके से प्रतिबंधित नशीली दवाई की बिक्री करते संचालक को गिरफ्तार किया है l

रायपुर शहर में पुलिस को नाबालिग बच्चों व युवा वर्ग के व्यक्तियों के नशीली दवाईयों के नशे के गिरफ्त में आने की सूचनायें प्राप्त हो रही थी। शिकायत को पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय अजय कुमार यादव द्वारा गंभीरता से लेते हुए रायपुर पुलिस के समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को कार्य योजना तैयार कर इस पर प्रभावी रूप से अंकुुश लगाने के निर्देश दिये गये थे। जिस पर समस्त थाना प्रभारियों द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्र में मुखबीर लगाकर लगातार पेट्रोलिंग व सूचना संकलन कर अवैध नशीली दवाईयों के कारोबार की सूचना एकत्रित की जा रहीइसी क्रम में थाना कबीर नगर पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि सोंनडोंगरी के बाजार चैक स्थित जय मां दुर्गा मेडिकल स्टोर के संचालक द्वारा अवैध तरीके से प्रतिबंधित नशीली दवाईयों की बिक्री किया जा रहा है। जिस पर थाना कबीर नगर की टीम द्वारा मुखबीर द्वारा बताये उक्त दुकान में टेस्ट पर्चेस कराया गया, जिस पर दुकान के संचालक द्वारा अवैध तरीके से प्रतिबंधित नशीली दवाई बिक्री करना पाया गया। जिस पर टीम द्वारा जय मां दुर्गा मेडिकल स्टोर के संचालक श्रवण कुमार साहू से प्रतिबंधित नशीली दवाईयां बिक्री करने के संबंध में वैध दस्तावेज या अन्य किसी प्रकार की कागजात प्रस्तुत करने कहने पर उसके द्वारा लगातार गोल-मोल जवाब देकर टीम को गुमराह करने का प्रयास किया गया तथा प्रतिबंधित नशीली दवाईयां बिक्री करने के संबंध में कोई भी वैध दस्तावेज या अन्य किसी प्रकार का कागजात प्रस्तुत नहीं किया गया।जिस पर टीम द्वारा श्रवण कुमार साहू को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से अवैध रूप से दुकान में रखें 178 नग अल्प्राजोलम टेबलेट जप्त कर आरोपी के विरूद्ध थाना कबीर नगर में अपराध क्रमांक 183/20 धारा 21 एन.डी.पी.एस. एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया। आरोपी को गिरफ्तार कर उसके विरूद्ध अग्रिम कार्यवाही किया गया।नशा का कारोबार करने वाले कारोबारियों के विरूद्ध रायपुर पुलिस का यह अभियान लगातार जारी रहेगा।

गिरफ्तार आरोपी – श्रवण कुमार साहू पिता रामाधार साहू उम्र करीब 28 साल निवासी ग्राम सोनडोंगरी थाना कबीर नगर रायपुर निवासी है 

About Post Author

Manpreet singh

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %