स्वास्थ्य मंत्रालय ने मास्क पहनने को लेकर गुरुवार को बड़ा बयान
Report manpreet singh
RAIPUR chhattisgarh VISHESH : नई दिल्ली, मास्क पहनने को लेकर लोगों में कई भ्रांतियां हैं। अब इन भ्रांतियों को दूर करने के लिए स्वास्थ्य मंत्रालय का बड़ा बयान सामने आया है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार को कहा कि यदि एक व्यक्ति कार चला रहा है तो उसे मास्क पहनने की जरूरत नहीं है, जबकि यदि कार में कई लोग बैठे हैं तो उन्हें मास्क लगाने की जरूरत है, वहीं यदि व्यक्ति एक्सरसाइज या साइकिलिंग कर रहा है तो उसे मास्क नहीं पहनना है, जबकि ग्रुप्स में ये एक्सरसाइज हो रही है
स्वास्थ सचिव राजेश भूषण ने कहा कि कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए मास्क बेहद जरूरी है। कोरोना संक्रमित व्यक्ति के खांसने या छींकने पर स्मॉल ड्रॉपलेट निकलती हैं जो संक्रमण फैला सकती हैं। देश में 38 लाख से ज्यादा लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। जबकि 67 हजार से ज्यादा जानें जा चुकी हैं। पिछले 24 घंटों में 83 हजार से ज्यादा केस सामने आ चुके हैं।