हमर सुघ्घर ऑफिस अभियान : कलेक्टोरट परिसर में संचालित सभी विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों ने किया श्रम दान

साफ-सफाई कर दिया स्वच्छता का संदेश

मुख्यालय सहित तहसीलों में भी की गई युद्ध स्तर पर कार्यालय की साफ-सफाई

जशपुरनगर 25 नवम्बर 2024/कलेक्टर श्री रोहित व्यास के निर्देशानुसार आज हमर सुघ्घर ऑफिस अभियान के तहत् कलेक्टोरेट में संचालित सभी विभाग ने श्रमदान कर अपने-अपने कार्यालय और परिसार में साफ-सफाई किया गया।
इस दौरान पर कलेक्टोरेट में संचालित राजस्व विभाग विभाग, जनसंपर्क विभाग, जिला कोषालय, भू-अभिलेख, क्रेड़ा विभाग, खनिज विभाग, मछली पालन, आदिम जाति कल्याण विभाग, अपर कलेक्टर कार्यालय सहित सभी विभागों के द्वारा आज युद्ध स्तर पर कार्यलय की साफ-सफाई की गई। इसी प्रकार जिले के सभी तहसीलों में स्थित कार्यालयों में भी आज स्वच्छता के प्रति जागरूक होकर अधिकारी-कर्मचारियों ने साफ-सफाई की और स्वच्छता की शपथ ली।
विदित हो कि कलेक्टर ने हमर सुघ्घर ऑफिस के उद्देश्य के बारे में विगत दिवस सभी विभाग प्रमुखों को जानकारी दिए थे। उन्होंने बताया था कि प्रतियोगिता के माध्यम से शासकीय कार्यालयों में सुशासन की स्थापना, कार्यालय को व्यवस्थित एवं सुंदर बनाना, योजनाओं का प्रचार-प्रसार, आम जनता एवं कर्मचारियों के लिए कार्यालय में सुविधाओं का विकास, अधिकारियों-कर्मचारियों के लिए सुरक्षित वातावरण का निर्माण, कर्मचारियों के शारीरिक एवं स्वास्थ्य में सुधार, कार्य क्षमता में वृद्धि, योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन एवं आम जनता को लाभ बेहतर सेवा के माध्यम से कार्यालय को आम जनता के लिए अनुकूल बनाना प्रमुख उद्देश्य है। उन्होंने सभी विभाग प्रमुखों को अपने कार्यालय और कार्यालय परिसर को साफ-सफाई करके सुंदर रखने के लिए कहा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *