सेल्फी के चक्कर में खरगोश खा गया बालों की लट, शैतान पालतू बनी की शरारत से चौंक उठी लड़की
Report manpreet singh
Raipur chhattisgarh VISHESH सेल्फी के चक्कर में बालों की बलि देनी पड़ गई. फिर सेल्फी मोड में डूबी लड़की को ऐसा झटका लगा कि स्टाइल मारने का सारा नशा उतर गया. और अपने बालों को देख मानों वो रो ही पड़ेगी. दरअसल वीडियो में लड़की के साथ उसका पालतू खरगोश भी था जिसने उसके बालों की एक लट को अपने मुंह में दबाकर चबा रहा था. पहले तो लड़की को अपने बनी का स्टाइल कैमरे में कैद करने में बड़ा मज़ा आ रहा था, लेकिन जैसे ही खरगोश के मुंह से बाल छूटे और लट गायब मिली, तो लड़की के होश उड़ गए. ट्विटर के @cctv_idiots पर वीडियो को करीब 88 हज़ार व्यूज़ मिले.
वो जिस लेटी हुई अवस्था में सेल्फी मोड में वीडियो बना रही थी उससे फौरन उठ खड़ी हुई.प्यारे पालतू बनी से ऐसे धोखे की उम्मीद शायद उस लड़की ने कभी नहीं की कि थी, खरगोश ने बाल भी पहली बार ही कुतर डाले थे तभी उसे इस बात का अंदाज़ा नहीं था कि खरगोश के मुंह में अपने बाल देकर व कितनी बड़ी गलती करने जा रही थी. खैर बाल की एक लट ही तो खाई थी उसने.
फ्रंट कैमरे पर हर गतिविधि रिकॉर्ड करने के चक्कर में बहुत से हादसे सामने आ चुके हैं. इसीलिए हमेशा सतर्क रहने को कहा जाता है. हाल ही में एक लड़की के साथ भी सेल्फी के चक्कर में हादसा हो गया, बस गनीमत रही कि ये हादसा थोड़ा क्यूट था.