मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय की पहल पर शासकीय महाविद्यालय तपकरा में बिजली आपूर्ति पुनः हुई बहाल
Raipur chhattisgarh VISHESH महाविद्यालय के कर्मचारी और छात्रों ने मुख्यमंत्री को दिया धन्यवाद
जशपुरनगर, 18 नवंबर 2024/ मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय की पहल पर शासकीय महाविद्यालय तपकरा में बिजली व्यवस्था पुनः दुरुस्त हो गई है। महाविद्यालय के प्राचार्य ने कैंप कार्यालय में आवेदन देकर बताया कि महाविद्यालय परिसर में विद्युत आपूर्ति बाधित है। उन्होंने महाविद्यालयीन गतिविधियों के सुचारू रूप से संचालन और विद्यार्थियों को परेशानी ना हो इसके लिए इसे ठीक करने की मांग की। कैंप कार्यालय की त्वरित पहल से महाविद्यालय में बिजली आपूर्ति पुनः बहाल हो गई है। इसके लिए महाविद्यालय के कर्मचारी और छात्रों ने मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के प्रति आभार व्यक्त किया है।
मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय की पहल पर बगिया में खोले गए मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय में लोगों की मांगों और समस्याओं के सामाधान का क्रम सतत रूप से जारी है। कैंप कार्यालय के निर्देश पर समस्या आने पर तत्काल ट्रांसफार्मर लगाने, ग्रिप चेंज, लाईन सुधारने का कार्य किया जा रहा है। इससे ग्रामीणों को बड़ी राहत मिली है। जशपुर हाथी विचरण क्षेत्र होने की वजह से मुख्यमंत्री श्री साय के द्वारा बिजली व्यवस्था दुरुस्त रखने के निर्देश भी दिए गए हैं।