ऑडिटोरियम में एक दिवसीय जिला स्तरीय आवास मेले का हुआ आयोजन

प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पूरे देशभर में एक बहुत बड़ा सामाजिक परिवर्तन आयाः खाद्य मंत्री श्री दयालदास बघेल

प्रधानमंत्री आवास योजना संबंधी समस्या, शिकायत व सुझाव के जिला स्तर पर जारी हुआ हेल्पलाइन नंबर 9244049285

Raipur chhattisgarh VISHESH सूरजपुर /14 नवंबर 2024 / प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पूरे देशभर में एक बहुत बड़ा सामाजिक परिवर्तन आया है, कमजोर वर्ग और मिडिल क्लास के परिवारों को घर के स्वामित्व का लाभ देने के लिए यह योजना लाई गई थी, जिससे आज लाखों आर्थिक रूप से कमज़ोर पात्र हितग्राहियों के सर पर छत है और आज वो सभी अपने पक्के घर में निवास कर रहे हैं यह वक्तव्य खाद्य मंत्री श्री दयालदास बघेल ने आज तिलसिवां ऑडिटोरियम के एक दिवसीय आवास मेला जिला स्तरीय कार्यक्रम में कही। उन्होंने उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने गरीब के सपने को साकार करने का संकल्प लिया है। हर गरीब का सपना होता है, कि उसका खुद का पक्का मकान हो। इस सपने को साकार करने का बीड़ा देश के प्रधानमंत्री ने उठाया। छत्तीसगढ़ में सरकार बनते ही 14 दिसंबर को पहली केबिनेट की बैठक में 18 लाख आवास प्रदान करने हस्ताक्षर किया गया। इसी क्रम में छत्तीसगढ़ शासन आगे भी आमजन के हित फैसला लेगी और छत्तीसगढ़ को विकास की सकरात्मक दिशा देगी।
        कार्यक्रम में प्रेमनगर विधायक श्री भूलन सिंह मरावी ने कहा कि देश में 2016 से पक्का आवास बनाने की दिशा में काम हो रहा है। हमारी सरकार मोदी के एक-एक गारंटी को पूरा कर रही है। सरकार का पूरा प्रयास है कि आवास योजना का लाभ लेने से कोई पात्र हितग्राही वंचित न हो। प्रधानमंत्री आवास योजना विष्व की सबसे बड़ी किफायती आवास योजनाओं में एक है जो आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को पक्के मकान के रूप में आश्रय प्रदान कर रही है।
      कार्यक्रम में कलेक्टर श्री एस जयवर्धन ने प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत स्वीकृत परिवारों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि योजना अंतर्गत आवास निर्माण कार्य को समय पर गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराएं। उन्होंने कहा कि योजना अंतर्गत दिए जाने वाले राशि का सदुपयोग करते हुए आवास निर्माण कार्य को प्रारंभ कर शीघ्र पूर्ण कराएं।  
         जिला स्तरीय आवास मेले कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री दयालदास बघेल द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। स्वागत की कड़ी पूर्ण होने के साथ ही सीईओ जिला पंचायत श्रीमती कमलेश नंदिनी साहू योजना के प्रमुख बिंदुओं तथा आवास मेले के महत्व पर प्रकाश डाला। जिले के सफलता की कहानी से संबंधित तैयार वीडियो का प्रदर्शन किया गया। योजना से प्रशिक्षण प्राप्त कर मिस्त्री का कार्य करते हुए अपनी जीवकोपार्जन चला रहे हौसला सिंह ने अपने विचारों को मंच से साझा किया। इसी तारतम्य में पीएम आवास के हितग्राही जो आवास पाकर बहुत खुश है उनके द्वारा अपने अनुभवों को मंच के माध्यम से सबके सामने जाहिर की तथा शासन को धन्यवाद ज्ञापित किया गया। इसी कड़ी में सभी 6 जनपद पंचायत के पीएम आवास के हितग्राही,मिस्त्री एवं सप्लायर्स ने आवास मेले में अपनी उपस्थिति दी। सम्मान के क्रम में प्रभारी मंत्री द्वारा वित्तीय वर्ष 2024-25 के नवीन स्वीकृत  हितग्राहियों को साल श्रीफल व स्वीकृति पत्र, आवास पूर्ण कर चुके हितग्राहियों को खुशियों की चाबी सहित उपहार, ग्राम पंचायतें जिन्होंने वित्तीय वर्ष 2016-23 तक के समस्त स्वीकृत आवासों को पूर्ण कर लिए है उनके सचिव,सरपंच व रोजगार सहायक को सम्मान, तकनीकी अमले जिन्होंने अच्छा कार्य किया है उनको सम्मानित करने का कार्य सहित महिला स्वयं सहायता समूह जिसने पीएम के निर्माण हेतु बहुतायत में शटरिंग प्लेट व अन्य सामग्री का क्रय किया, इन्हें भी सम्मानित किया गया।
योजना से संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या, शिकायत अथवा सुझाव के लिए जिला स्तर पर हेल्पलाइन नंबर 9244049285 जारी किया गया है। इसमें आप कार्यालयीन समय पर कॉल करके आवास के राशि से लेकर निर्माण में समस्या जैसी बातों को अवगत कराते हुए त्वरित समाधान पा सकते है। आवास मेले में योजना का प्रदर्शनी भी लगाया गया है जिसमें विस्तृत जानकारी प्रदाय की जा रही है तथा आमजन के समस्या या शिकायत का स्थल पर ही समाधान किया जा रहा है। तत्पश्चात् कलेक्टर एस. जयवर्धन द्वारा आवास योजना की महत्ता, सभी की आपसी समन्वय से प्रगति लाने पर जोर दिया गया।
       कार्यक्रम में पूर्व गृहमंत्री श्री रामसेवक पैकरा, पूर्व विधायक श्रीमती रजनी त्रिपाठी, श्रीमती परमेशवरी राजवाड़े,  श्री भीमसेन अग्रवाल, श्री बाबूलाल अग्रवाल, श्री राजेश महलवाला, श्री शशि तिवारी, श्री अजय गोयल, श्री रामकृपाल साहू, श्री राजाराम पांडे, श्री अजय श्याम, श्री अजय अग्रवाल, श्री कपिल पांडे, श्री राम विलास साहू, श्री थलेशवर साहू, व अन्य जनप्रतिनिधि, सर्व जनपद पंचायत सीईओ व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *