गड़बड़ी को रोकते हुए, पूरी पारदर्शिता के साथ करें धान खरीदी का कार्य: मंत्री श्री दयालदास बघेल

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं को प्रोत्साहित करते हुए प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान किया

समय सीमा में हर घर जल आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए

युवाओं को बचाने , नशीली दवाइयों और मादक पदार्थों के अवैध आपूर्ति पर मिशन मोड में करें कार्रवाई

प्रभारी मंत्री श्री दयालदास बघेल ने ली विभागीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक

Raipur chhattisgarh VISHESH सूरजपुर 14 नवंबर 2024 आज राज्य के खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के मंत्री एवं सूरजपुर जिले के प्रभारी मंत्री श्री दयालदास बघेल ने सयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में विभिन्न विभागों की समीक्षा बैठक ली। इस दौरान सभी जिला स्तरीय अधिकारियों द्वारा अपने विभागों के द्वारा शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन की यथास्थिति से मंत्री श्री बघेल को अवगत कराया। इस दौरान मंत्री श्री बघेल ने धान खरीदी में गड़बड़ी को रोकने एवं पूरी पारदर्शिता के साथ धान खरीदी का कार्य करने और फर्जीवाड़ा करने वालों पर सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर विधायक प्रेमनगर श्री भूलन सिंह मरावी, कलेक्टर श्री एस जयवर्धन, डीएफओ श्री पंकज कमल , जिला पंचायत सीईओ श्रीमती कमलेश नंदिनी साहू, अपर कलेक्टर श्रीमती नयनतारा सिंह तोमर, सयुक्त कलेक्टर श्री नरेंद्र पैकरा, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती शिवानी जायसवाल एवं सर्व जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

बैठक में मंत्री श्री बघेल ने जिले में धान खरीदी के सम्बन्ध में जानकारी लेते हुए बारदाने की उपलब्धता, खरीदी केंद्रों में धान उपार्जन को लेकर तैयारी एवम किसानों को दी जा रही सुविधाओं के संबंध में जानकारी ली । इसके अलावा राशन दूकानों के माध्यम से चावल आबंटन की स्थिति, किसानों के पंजीयन, धान उपार्जन एवम मिलिंग प्लान, पीएम उज्ज्वला, पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना, राशन केंद्रों ने राशन के स्टॉक की उपलब्धता के संबंध में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने पीएम आवास योजना का के प्रगति की स्थिति की समीक्षा करते हुए योजना में कोई भी गड़बड़ी अथवा फर्जीवाड़ा पाए जाने पर तात्कल कार्यवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण अंतर्गत जिले में किए जा रहे स्वच्छता कार्यक्रम, व्यक्तिगत एवं सामुदायिक शौचालय निर्माण , अपशिष्ट प्रबंधन एवं जागरूकता के संबंध में जानकारी प्राप्त की । मनरेगा के कार्यों की समीक्षा करते हुए जनपदवार मानव दिवस कार्यसृजन और मजदूरी भुगतान की जानकारी प्राप्त कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। साथ राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन बिहान योजनांतर्गत स्वसहायता समूह सदस्यों द्वारा संचालित आजीविका गतिविधियों के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की।

राजस्व विभाग की समीक्षा के दौरान मंत्री श्री बघेल को राजस्व विभाग द्वारा जानकारी मुहैया कराई गई। उन्होंने विवादित अविवादित नामांतरण , खाता विभाजन,निराकरण प्रतिशत,सीमांकन इत्यादि की जानकारी प्राप्त की। राजस्व के संबंध में किसी भी पटवारी की शिकायत आने पर तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश उनके द्वारा दिए गए। साथ ही राजस्व संबंधी प्रकरणों के निराकरण समय सीमा में करने के निर्देश दिए। स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा करते हुए आयुष्मान भारत, सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन, पीएम जन औषधि केंद्र, स्वास्थ्य केंद्रों में दी जा रही सुविधाओं की यथास्थिति के सम्बन्ध में जानकारी लेते हुए आवश्यक निर्देश दिए। मंत्री श्री बघेल को महिला बाल विकास अधिकारी द्वारा जिले में महतारी वंदन योजना अंतर्गत लाभान्वित किए जा रहे हितग्रहियों के संबंध में जानकारी प्रदान दी गई। आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों के पोषण संबंधी क्रियाकलापो, बच्चों के पोषण का स्तर और क्रियान्वित किए जा रहे योजनाओं की स्थिति और आ रही समस्याओं की जानकारी प्राप्त की गई।

लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग अंतर्गत जलजीवन मिशन कार्यों की समीक्षा करते हुए इसके कार्य प्रगति की समीक्षा की गई। इसमें टंकी निर्माण, जल आपूर्ति पाइपलाइन विस्तारीकरण के सम्बन्ध में जानकारी लेते हुए उन्होंने समय सीमा में हर घर जल आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही काम में लापरवाही करने एवं समयसीमा में काम पूरा नहीं करने वाले ठेकदारों पर सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

मंत्री श्री बघेल द्वारा कृषि एवं सम्बद्ध विभाग की समीक्षा भी की गई। कृषि विभाग अंतर्गत उन्होंने पीएम किसान सम्मान निधि, नमो ड्रोन दीदी अंतर्गत नैनो फर्टिलाइजर प्रदर्शन, केसीसी कार्ड के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की। साथ ही उन्होंने मत्स्य विभाग अंतर्गत मत्स्य संपदा योजना के साथ पशु और उद्यानिकी विभाग के योजनाओं के क्रियान्वयन की स्थिति की जानकारी प्राप्त की। आदिवासी विकास विभाग अंतर्गत कन्या एवम बालक छात्रावासों, एकलव्य आवासीय स्कूलों, छात्रवृत्ति के सम्बन्ध में जानकारी लेते हुए नवीन छात्रावास भवन निर्माण के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने सम्बंधित अधिकारियों को छात्रावासों का दौरा कर छात्रावासो का नियमित मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने जिले के व्यक्तिगत एवं सामुदायिक वन अधिकार पत्रों की जानकारी ली। वन विभाग की समीक्षा करते हुए उन्होंने किसान मित्र वृक्ष संपदा योजना एवं जिले में वृक्षारोपण की स्थिति एवम हाथी मानव द्वंद्व की स्थिति की समीक्षा की । साथ ही हाथी मानव द्वंद्व को लेकर लोगों की सुरक्षा के लिए उठाए गए कदमों की जानकारी ली।

मंत्री श्री बघेल ने खेल विभाग ,क्रेड़ा विभाग और आबकारी विभाग अंतर्गत किए जा रहे शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने खेलो इंडिया अंतर्गत जिले में किए जा रहे खेल संबंधी गतिविधियों की जानकारी लेते हुए आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने जिले के दूरस्थ क्षेत्रों में क्रेड़ा विभाग एवम ग्रामीण यांत्रिक विभाग द्वारा प्रदान की जा रही सौर ऊर्जा आधारित बिजली सुविधा के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने जिन क्षेत्रों में इन विभागों द्वारा प्रदान की जा रही सुविधा प्रभावित है उस पर जल्द कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने जिले में मादक पदार्थों, शराब के अवैध बिक्री पाए जाने पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए। जिले में नशीली दवाइयों की अवैध आपूर्ति पर मिशन मोड में कार्रवाई करने के लिया कहा ताकि युवाओं को नशीली दवाओं और मादक पदार्थों के सेवन से बचाया जा सके। इसके अलावा उन्होंने कानून व्यवस्था की जानकारी लेते हुए नशे के विरुद्ध कार्यवाही एवं जिले में विभिन्न आपराधिक घटनाओं के संबंध में जानकारी लेते हुए कानून व्यवस्था और अधिक मजबूत करने के निर्देश दिए।

उन्होंने पी डब्लू डी विभाग की समीक्षा करते हुए नवीन सड़कों का निर्माण, सड़कों का मरम्मत के संबंध में जानकारी प्राप्त की। इसके अलावा शिक्षा विभाग अंतर्गत विद्यालय भवनों की स्थिति, पढ़ाई का स्तर, शिक्षकों की उपस्थिति की जानकारी ली। उन्होंने जलसंसाधन विभाग द्वारा एनिकट निर्माण, जलाशयों के निर्माण की पूर्णता, अपूर्णता की स्थिति की जानकारी ली। इसके अलावा उन्होंने जिले में चल रही पीएम जनधन योजना, पीएम जीवन ज्योति योजना, पीएम मुद्रा योजना, पीएम विश्वकर्मा योजना और पीएम रोजगार सृजन कार्यक्रम के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने नागरिक निकाय अंतर्गत पीएम आवास शहरी एवं स्वच्छ भारत मिशन शहरी की जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

इस अवसर पर मंत्री श्री दयालदास बघेल ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं को प्रोत्साहित करते हुए प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
गौरतलब है कि महिला बाल विकास अंतर्गत आंगनबाडियों में बेहतर कार्य करने वाले आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं को उनके बेहतर कार्य के लिए प्रोत्साहित करने हेतु प्रोत्साहित करने हेतु कार्यक्रम शुरू किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *