दुर्ग में वार्षिक उद्योग सर्वेक्षण की विवरणियाँ भरने हेतुएनएसओ द्वारा एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित

Raipur chhattisgarh VISHESH दुर्ग: 11 नवम्‍बर, 2024 राष्‍ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय, उप क्षेत्रीय कार्यालय, दुर्ग द्वारा आज, लोक निर्माण विभाग, कार्यपालन अभियंता कार्यालय, दुर्ग के कांफ्रेंस हॉल में वार्षिक उद्योग सर्वेक्षण 2023-2024 में चयनित इकाइयों के स्वामी/प्रबंधक/लेखा विभाग को विवरणियाँ स्वयं भरने के लिए प्रशिक्षित करने के उद्देश्य से एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया । इस कार्यशाला का उद्घाटन राष्‍ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय, रायपुर के उप महानिदेशक श्री अल्ताफ हुसैन हाजी ने किया।

इस कार्यक्रम में दुर्ग इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री सुशील बाकलीवाल तथा इंजीनियरिंग पार्क इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री प्रेमचंद देवांगन भी विशेष रूप से उपस्थित थे । कार्यक्रम में जिला योजना एवं सांख्यिकी विभाग के उप संचालक श्री डी. एस. वर्मा, सहायक संचालक श्री सागर साहू, राष्‍ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय, रायपुर के वरिष्ठ सांख्यिकीय अधिकारी श्री आर.के. श्रीवास्तव ने अपने-अपने विचार व्यक्त किये ।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए उप महानिदेशक श्री अल्ताफ हुसैन हाजी ने प्रतिभागियों को इस कार्यशाला के महत्व एवं उपयोगिता के सम्बन्ध में अवगत कराते हुए आहवान किया कि वे राष्ट्र हित के इस महत्वपूर्ण कार्य में अपना योगदान देते हुए अपनी इकाइयों की विवरणियाँ वार्षिक उद्योग सर्वेक्षण के पोर्टल पर स्वयं संपूरित करने का प्रयास करें । उन्होंने यह भी कहा कि प्रत्येक इकाई को आबंटित आई.डी. एवं पासवर्ड का उपयोग कर अपने उद्योग से सम्बंधित जानकारी निर्धारित समयावधि में पूर्ण करें जिससे देश की औद्योगिक गतिविधियों एवं प्रगति की सही जानकारी समय पर प्राप्त हो सके । उन्होंने औद्योगिक इकाइयों को आश्वस्त किया कि इस कार्य में उन्हें किसी तरह की कठिनाइयाँ आने पर विभाग के अधिकारियों द्वारा उन्हें मार्गदर्शन एवं सहयोग प्रदान किया जाएगा ।

इस कार्यक्रम में राष्‍ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय, दुर्ग के प्रभारी श्री यासीन अली, श्री श्रीनि ई, श्री विजय कुमार राखोंडे, श्री विजय कुजूर, श्री डी.सी.साहू, श्री सुभाष साव व श्री संजय मांझी(वरिष्ठ सांख्यिकीय अधिकारीगण) एवं क्षेत्रीय कार्यालय,रायपुर से श्री ओ.पी. साहू, श्री आर. एन. सोनी,अनूप बा, रौशन कुमार्कुमार व एस.के.राणा (वरिष्ठ सांख्यिकीय अधिकारीगण) ने उपस्थित इकाइयों के प्रतिनिधियों का मार्गदर्शन किया ।

इस कार्यक्रम में भिलाई स्टील प्लांट, फेरो स्क्रेप निगम लिमिटेड, एबीस एक्सपोर्ट प्रा.लि., युनिवेब्स स्लीपर्स, जे. के. लक्ष्मी, अपर्णा कार्बन, सुरजीत एग्रो, एन्कोर प्रोजेक्ट, श्री राम इक्विटेक, गियरकॉन एनर्जी एवं गियरकॉन क्रेन, सीता उद्योग समूह सहित विभिन्न इकाइयों के प्रतिनिधियों ने उपस्थित होकर अपनी विवरणियाँ स्वयं पूर्ण करने हेतु प्रशिक्षण में भाग लिया । कार्यशाला के अंत में श्री यासीन अली, प्रभारी व वरिष्ठ सांख्यिकीय अधिकारी द्वारा औद्योगिक इकाईयों से पधारे प्रतिनिधियों का कार्यशाला में सक्रिय भागीदारी निभाने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया ।


आरडीजे/पीएनएस/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *