रात 10 बजे तक सामने आए 85,292 मामले – कोरोना वायरस संक्रमण में भारत दूसरे नंबर पर पहुंचा

 

Report manpreet singh 

Raipur chhattisgarh VISHESH : कोरोना वायरस संक्रमण में भारत दूसरे नंबर पर पहुंचा, रात 10 बजे तक सामने आए 85,292 मामले कोविड-19 की वेबसाइट के मुताबिक, रात 10 बजे तक भारत में इतने मामले सामने आए 85,292 मामले सामने आए हैं और अब तक पूरे देश में संक्रमितओं की संख्या 41,96,131 पहुंच गई है।  विश्व में दूसरे स्थान पर चल रहे हैं ब्राजील को भारत ने कोरोना वायरस के मामले में पीछे छोड़ दिया है। अब भारत विश्व में दूसरे स्थान पर आ गया है। वहीं अमेरिका अभी पहले स्थान पर कायम है। देश में जिस तरह से लगातार कोरोना के रिकॉर्ड तोड़ मामले सामने आ रहे हैं।

 उसे देखा जाए तो भारत अमेरिका को भी पीछे छोड़ सकता है। कोविड-19 की वेबसाइट के मुताबिक, रात 10 बजे तक भारत में इतने मामले सामने आए 85,292 मामले सामने आए हैं और अब तक पूरे देश में संक्रमितओं की संख्या 41,96,131 पहुंच गई है। वही पूरे देश में अब तक 8,82,793 लोग एक्टिव हैं। इसके अलावा अभी तक रात 10 बजे तक 63,304 लोग रिकवर किए गए हैं और अब तक पूरे देश में रिकवरी रेट 32,40,977 पहुंच गया है। केंद्र सरकार वहीं दूसरी तरफ मौत के आंकड़े पर बात करें तो भारत में मौत का आंकड़ा अन्य देशों की तुलना में कम है। भारत में रात 10 बजे तक मौत का आंकड़ा 1,060 पहुंच गया और अब तक कोरोना की वजह से 71,739 लाख लोगों की मौत हो चुकी है।

 रविवार सुबह का पूरा अपडेट भारत में हर दिन कोरोना वायरस के 80 हजार से अधिक मामले सामने आ रहे हैं और बीते कई दिनों से 1 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो रही है। बीते शुक्रवार को भारत में कोरोना के रिकॉर्ड 86432 नए मरीज सामने आए, जबकि 1089 मरीजों की मौत हुई। वहीं आज देश में कोरोना वायरस के 90 हजार 633 से मामले सामने आए हैं और एक हजार 65 लोगों की मौत हुई है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में कोरोना वायरस के 41 लाख 12 हजार 812 केस हो गए हैं। जबकि, कोरोना वायरस के कारण अब तक 70, 625 लोगों की मौत हो चुकी है। भारत में कोरोना के एक्टिव केस 8,62,320 हैं। राहत की बात है कि ठीक होने वाले मरीजों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है। भारत में अब तक 31,80,866 से मरीज इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं। दूसरी ओर ब्राजील में संक्रमितों की संख्या 40,91,801 है और 1,25, 500 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है। वहीं दुनिया का सबसे ताकतवर देश अमेरिका भी कोरोना कोरोना वायरस महामारी के आगे पस्त हो चुका है। अमेरिका विश्व में कोरोना के मरीजों के मामले में पहले नंबर पर है। अमेरिका में अबतक 62 लाख से कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या हो चुकी हैं। जबकि इस महामारी से 1 लाख 88 हजार से ज्यादा लोग जान जा चुकी है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *