एनआईटी रायपुर में ट्रेडिशनल डे का किया गया आयोजन , ट्रेडिशनल वॉक के साथ गानों की हुई प्रस्तुति
–public and media relations cell
Raipur chhattisgarh VISHESH राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) रायपुर ने 28 अक्टूबर 2024 को ट्रेडिशनल डे का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में कई तरह के प्रदर्शन और गतिविधियां शामिल थीं, जिन्होंने भारत की विविध संस्कृति और परंपराओं की सुंदरता को दर्शाया। यह कार्यक्रम संस्थान के कल्चरल कमिटी संस्कृति के,फैकल्टी इन चार्ज डॉ. लता एस बी उपाध्याय , डॉ एस प्रमाणिक और डॉ नेहा गुप्ता के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत रंगोली कला और मेहंदी कला से हुई, जिसमें छात्रों ने सुंदर डिज़ाइन बनाकर अपनी प्रतिभा दिखाई। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. (श्रीमती) ए बी सोनी निदेशक (प्रभारी) और डॉ. नितिन कुमार जैन, डीन (स्टूडेंट वेलफेयर) के साथ फैकल्टी मेंबर्स और विद्यार्थी मौजूद रहे।
सबसे पहले गणमान्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन किया गया इसके बाद सभी अतिथियों द्वारा आकाशदीप जला कर आसमान में छोड़ा गया | इसके बाद सिंगिंग क्लब – रागा के जोशीले प्रदर्शन ने दर्शकों को पूरी तरह मंत्रमुग्ध कर दिया। इसके बाद डांस क्लब – नृत्यम ने मनमोहक क्लासिकल नृत्य से माहौल को रंगीन बना दिया। इसके बाद ‘ट्रेडिशनल वॉक’ का आयोजन हुआ, जिसमें छात्रों ने अपनी ट्रेडिशनल पोशाक में बड़े उत्साह से भाग लिया।
कार्यक्रम का समापन हर्षोल्लास के साथ हुआ, जिसने सभी का ध्यान भारत की सांस्कृतिक जड़ों की ओर खींचा और विविधता में एकता को दर्शाया।